निर्मला ने दावों को किया खारिज, कहा-सैनिकों में कटौती का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं

रक्षा मंत्री ने कहा कि सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत इस सिफारिश पर अपने शीर्ष कमांडरों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 11:33 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:27 AM (IST)
निर्मला ने दावों को किया खारिज, कहा-सैनिकों में कटौती का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं
निर्मला ने दावों को किया खारिज, कहा-सैनिकों में कटौती का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं
 नई दिल्ली, प्रेट्र। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि भारतीय सेना का आकार घटाने का कोई प्रस्ताव सरकार के समक्ष विचाराधीन नहीं है। हालांकि, सरकार द्वारा नियुक्त लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डीबी शेकतकर समिति ने सेना को छोटा और शक्तिशाली बनाने की सिफारिश की थी।

रक्षा मंत्री ने कहा कि सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत इस सिफारिश पर अपने शीर्ष कमांडरों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं। मालूम हो कि पिछले दिनों ऐसे संकेत मिले थे कि अगले पांच वर्षो में सेना में एक साल सैनिकों की कटौती की जा सकती है। वर्तमान में सेना में करीब 13 लाख सैन्यकर्मी कार्यरत हैं।

chat bot
आपका साथी