कर चोरी में घिरे सोनू सूद को लेकर गरमाई सियासत, केजरीवाल बोले- लाखों दुआएं हैं साथ, जानें क्‍या हैं आरोप

बालीवुड अभिनेता सोनू सूद कर चोरी मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। वहीं इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है। केजरीवाल ने कहा कि सोनू सूद के साथ लाखों परिवारों की दुवाएं साथ हैं। जानें सोनू सूद पर क्‍या हैं आरोप...

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:02 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:14 PM (IST)
कर चोरी में घिरे सोनू सूद को लेकर गरमाई सियासत, केजरीवाल बोले- लाखों दुआएं हैं साथ, जानें क्‍या हैं आरोप
कर चोरी मामले में घिरे बालीवुड अभिनेता सोनू सूद के मामले में सियासत भी तेज हो गई है।

नई दिल्ली, एजेंसियां। बालीवुड अभिनेता सोनू सूद कर चोरी मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। वहीं इस मामले में सियासत भी तेज हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि सोनू सूद के साथ लाखों परिवारों की दुवाएं साथ हैं। वहीं सीबीडीटी का कहना है कि सोनू सूद ने कथित तौर पर अपनी बिना हिसाब की आय को कई फर्जी संस्थानों से लिए गए फर्जी असुरक्षित कर्ज के रूप में दिखाया है।

लाखों परिवारों की प्रार्थनाएं सूद के साथ : केजरीवाल

सोनू सूद ने पिछले साल कोविड-19 के कारण लागू लाकडाउन में प्रवासी कामगारों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए छेड़े गए अभियान की वजह से देश-विदेश में वाहवाही बटोरी थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उन्हें हाल ही में आम आदमी पार्टी सरकार के देश के मेंटर्स कार्यक्रम का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उन लाखों परिवारों की प्रार्थनाएं सूद के साथ हैं, जिन्हें मुश्किल समय में उनका साथ मिला।

आय को कर्ज के रूप में दिखाया

वहीं समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को अभिनेता व उनके सहयोगियों पर 20 करोड़ रुपये की कर चोरी का आरोप लगाते हुए दावा किया कि आयकर विभाग को उनके और उनसे जुड़े लखनऊ स्थित इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रुप के ठिकानों के सर्वे में पता चला कि उन्होंने अपनी बिना हिसाब की आय को कई फर्जी संस्थानों से लिए गए फर्जी असुरक्षित कर्ज के रूप में दिखाया है।

विदेशी अंशदान विनिमय कानून के उल्‍लंघन का आरोप

सीबीडीटी ने सूद पर विदेशी अंशदान विनिमय कानून (एफसीआरए) के उल्लंघन का भी आरोप लगाया। आयकर विभाग ने 48 वर्षीय अभिनेता व लखनऊ स्थित उद्योग समूह के परिसरों में 15 सितंबर को सर्वे किया था। सीबीडीटी ने सर्वे अब भी जारी रहने की जानकारी देते हुए एक बयान में कहा, 'अभिनेता अपनी बेहिसाब आय को कई फर्जी संस्थाओं से फर्जी असुरक्षित ऋण के रूप में तब्दील करते थे। अबतक इस प्रकार की 20 प्रविष्टियों की जानकारी मिली है।'

फर्जी कर्ज से खरीदी गईं संपत्तियां

सीबीडीटी ने कहा, 'फर्जी प्रविष्टयां (एंट्रीज) मुहैया कराने वालों ने नकद के बदले चेक जारी करने की बात स्वीकार की है। कर चोरी के लिए पेशेवर रसीदों को खातों में कर्ज के रूप में दिखाया गया। इन फर्जी कर्ज का इस्तेमाल निवेश व संपत्तियां खरीदने के लिए किया गया।'

एफसीआरए का उल्लंघन कर जुटाया 2.1 करोड़ का विदेशी चंदा

सीबीडीटी के बयान के अनुसार, 'अभिनेता द्वारा कोविड महामारी के दौरान 21 जुलाई, 2020 को स्थापित परमार्थ संगठन ने एक अप्रैल, 2021 से अबतक 18.94 करोड़ रुपये का चंदा जुटाया है। विभिन्न राहत कार्यो में करीब 1.9 करोड़ रुपये खर्च किए गए, जबकि शेष राशि बैंक खाते में पड़ी है। जांच में पाया गया कि एफसीआरए नियमों का उल्लंघन करते हुए संगठन ने एक क्राउडफंडिंग (चंदा) के जरिये विदेशी दानदाताओं से 2.1 करोड़ रुपये जुटाए।'

175 करोड़ के संदिग्ध लेनदेन का आरोप

सीबीडीटी ने कहा है कि अभिनेता ने लखनऊ स्थित इन्फ्रास्ट्रक्चर ग्रुप के साथ एक संयुक्त उपक्रम शुरू किया। सर्वे में पता चला कि उक्त ग्रुप ने उप-अनुबंध व्यय की फर्जी बिलिंग व धन की हेराफेरी की। अबतक इसमें 65 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की बात सामने आई है। लखनऊ के ग्रुप ने जयपुर स्थित एक कंपनी के साथ 175 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन भी किया। 

chat bot
आपका साथी