नड्डा ने कहा- जम्मू-कश्मीर में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद होंगे विधानसभा चुनाव

नड्डा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है लेकिन वहां विधानसभा भी है। वहां चुनाव कराए जाएंगे। पर चुनाव से पहले निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन होगा।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 12:15 AM (IST)
नड्डा ने कहा- जम्मू-कश्मीर में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद होंगे विधानसभा चुनाव
नड्डा ने कहा- जम्मू-कश्मीर में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद होंगे विधानसभा चुनाव

ठाणे (महाराष्ट्र), एएनआइ। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर में निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद ही विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे।

नड्डा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है, लेकिन वहां विधानसभा भी है। वहां चुनाव कराए जाएंगे। पर चुनाव से पहले निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन होगा। गुज्जरों और बकरवालों के लिए अनुसूचित जनजाति की सीटें भी आरक्षित की जाएंगी।

यहां एक जनसभा में भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि अनुच्छेद 370 देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की गलती थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाने का प्रयास किया, लेकिन सौ से ज्यादा देशों ने भारत के पक्ष का समर्थन करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर उसका आंतरिक मामला है और रहेगा।

बता दें कि पिछले महीने केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों-जम्मू व कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था।

chat bot
आपका साथी