लफ्फाजी के लॉलीपॉप हैं राहुल, उधार की कविता लिखवाकर करते हैं ट्वीट- मुख्तार अब्बास नकवी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने एक के बाद एक कई तंज कसे और कहा कि वे हर दिन कहीं से उधार की कविता लिखवाकर करते हैं लाते हैं और ट्वीट करते हैं।

By Monika MinalEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 01:24 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 01:24 PM (IST)
लफ्फाजी के लॉलीपॉप  हैं राहुल, उधार की कविता लिखवाकर करते हैं ट्वीट-  मुख्तार अब्बास नकवी
लफ्फाजी के लॉलीपॉप हैं राहुल गांधी : मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने  गुरुवार को कहा, 'राहुल लफ्फाजी का लॉलीपॉप हो गए हैं, लफ्फाजी से ज्यादा इनके पास और कुछ रह नहीं गया।  हर दिन कहीं से उधार कविता लिखवाकर ट्वीट करते हैं।'  इससे पहले भी नकवी ने राहुल को लिए 'सिरफिरा' शब्द का इस्तेमाल किया था।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'भय और भ्रम का माहौल पैदा करके बिचौलियों की जागीरदारी को बचाने की कोशिश चल रही है। ये विधेयक किसानों के हित में है, ये किसानों की समस्याओं के समाधान, किसानों को बिचौलियों से मुक्ति देने वाला है। इनके कहने से कोई विधेयक वापस नहीं होने वाला है।'

दरअसल, राहुल गांधी ने संसद से पारित श्रम सुधारों से जुड़े तीन विधेयकों को लेकर सरकार पर हमला करते हुए आज ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'किसानों के बाद मजदूरों पर वार। गरीबों का शोषण, मित्रों का पोषण यही है बस मोदी का शासन।।' इसके जरिए राहुल ने सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि किसानों के बाद मजदूरों पर वार किया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्यसभा ने बुधवार को उपजीविकाजन्य सुरक्षा, स्वास्थ्य और कार्यदशा संहिता 2020, औद्योगिक संबंध संहिता 2020 और सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 को मंजूरी दी, जिनके तहत कंपनियों को बंद करने की बाधाएं खत्म होंगी और अधिकतम 300 कर्मचारियों वाली कंपनियों को सरकार की इजाजत के बिना कर्मचारियों को हटाने की अनुमति होगी। बता दें कि कोविड-19 के कारण इस बार मात्र दस दिनों तक ही संसद की कार्यवाही चली।

इस माह के शुरुआत में नकवी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पप्पू के चोंचलों और परिवार के घोंसले में सिमटी हुई कांग्रेस पार्टी आज सोशल मीडिया की किटी पार्टी बन गई है। उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी सुबह उठ जाएंगे और मोदी जी को कोसने लगेंगे बिना तर्कों और बिना तथ्यों के… आपके तर्कों की कंगाली आपको मवाली बनाती जा रही है…।'

chat bot
आपका साथी