74 हजार करोड़ की स्वच्छता परियोजनाओं को मोदी सरकार की हरी झंडी

केंद्रीय मंत्री ने कहा, देश भर में हो रहे नवाचार को दिखाने, बढ़ावा देने तथा मान्यता दिलाने के लिए सरकार कई प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 11:54 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 07:35 AM (IST)
74 हजार करोड़ की स्वच्छता परियोजनाओं को मोदी सरकार की हरी झंडी
74 हजार करोड़ की स्वच्छता परियोजनाओं को मोदी सरकार की हरी झंडी
नई दिल्ली, प्रेट्र। केंद्र सरकार ने 74 हजार करोड़ रुपये की कई स्वच्छता परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को बताया कि इस राशि को बेहतर जलापूर्ति, सीवरेज व जल निकासी व्यवस्था पर खर्च किया जाएगा।

पुरी यहां राष्ट्रीय जल, स्वच्छता और स्वास्थ्य विज्ञान (डब्ल्यूएएसएच) नवाचार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 2015-2020 के लिए राज्य वार्षिक कार्ययोजना के तहत एएमआरयूटी (अटल मिशन फार रिजूवनैशन एंड अर्बन टांसफार्मेशन) की 74 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली 2,400 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'देश भर में हो रहे नवाचार को दिखाने, बढ़ावा देने तथा मान्यता दिलाने के लिए सरकार कई प्लेटफार्म उपलब्ध करा रही है। देश के युवा महत्वपूर्ण आइडिया और एंटरप्रेन्योरशिप माडल के साथ आगे आ रहे हैं।'

chat bot
आपका साथी