एटाला राजेंद्र के BJP में शामिल होने पर बोले राज्यमंत्री रेड्डी- केसीआर परिवार के शासन के खिलाफ लड़ना चाहते हैं लोग

राजेंद्र ने 4 जून को पार्टी के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए टीआरएस से इस्तीफा दे दिया था। पिछले महीने जमीन हड़पने के आरोप में उन्हें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के पद से हटा दिया गया था।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 06:45 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 06:45 AM (IST)
एटाला राजेंद्र के BJP में शामिल होने पर बोले राज्यमंत्री रेड्डी- केसीआर परिवार के शासन के खिलाफ लड़ना चाहते हैं लोग
केसीआर परिवार के शासन के खिलाफ लड़ना चाहते हैं लोग- राज्यमंत्री रेड्डी

नई दिल्ली, एएनआइ। तेलंगाना के पूर्व मंत्री एटाला राजेंद्र के टीआरएस से भाजपा में जाने के बाद, एमओएस एमएचए जी किशन रेड्डी ने सोमवार को कहा कि लोग तेलंगाना के मुख्यमंत्री कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव(केसीआर) परिवार के शासन के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राजेंद्र का भाजपा में शामिल होना अभी शुरुआत है क्योंकि अभी और शामिल होंगे। राजेंद्र का उन सभी 31 जिलों का दौरा करने का कार्यक्रम है, जहां नई जॉइनिंग की जाएगी।

रेड्डी ने एएनआइ से बातचीत में कहा, 'लोग केसीआर परिवार के शासन के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। तेलंगाना के पूर्व मंत्री एटाला राजेंद्र का भाजपा में शामिल होना अभी शुरुआत है, अभी और शामिल होंगे। राजेंद्र उन सभी 31 जिलों का दौरा करेंगे जहां नई ज्वाइनिंग की जाएगी।'

राजेंद्र सोमवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने शनिवार को तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी को विधायक के रूप में अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

राजेंद्र ने 4 जून को पार्टी के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए टीआरएस से इस्तीफा दे दिया था। पिछले महीने जमीन हड़पने के आरोप में उन्हें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के पद से हटा दिया गया था।

chat bot
आपका साथी