नायडू ने लॉकडाउन के बाद पहली बार हुई विज्ञान एवं तकनीक समिति की बैठक पर जताई खुशी

नायडू ने कहा कि संसद के पिछले सत्र का अंतिम कार्यदिवस 23 मार्च के करीब साढ़े तीन माह बाद की स्थायी समिति की बैठक होने पर मुझे बहुत खुशी हुई है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 07:52 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 07:52 PM (IST)
नायडू ने लॉकडाउन के बाद पहली बार हुई विज्ञान एवं तकनीक समिति की बैठक पर जताई खुशी
नायडू ने लॉकडाउन के बाद पहली बार हुई विज्ञान एवं तकनीक समिति की बैठक पर जताई खुशी

नई दिल्ली, प्रेट्र। कोरोना के कारण देश में लागू लॉकडाउन के बाद शुक्रवार को पहली बार विज्ञान एवं तकनीक और पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन पर संसद की स्थायी समित की बैठक हुई।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के नेतृत्व वाली समिति की बैठक पर नायडू ने जताई खुशी

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के नेतृत्व वाली इस समिति की बैठक 23 मार्च के बाद शुक्रवार को पहली बार हुई बैठक पर वेंकैया नायडू ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि बैठक में विलंब जिस कारण से हुआ उस पर हमारा कोई वश नहीं था।

नायडू ने कहा- कोरोना महामारी का असर संसद की समितियों पर भी पड़ा

नायडू ने अपने ट्वीट में कहा कि संसद के पिछले सत्र का अंतिम कार्यदिवस 23 मार्च के करीब साढ़े तीन माह बाद की स्थायी समिति की बैठक होने पर मुझे बहुत खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का असर इन समितियों पर भी पड़ा है जो संसद की ओर से काम करती हैं।

नायडू ने कहा- समिति की बैठक में शारीरिक दूरी और मास्क पहनने के नियमों का पालन किया गया

उन्होंने कहा कि इन बैठकों को सुचारु रूप से कराने के लिए शारीरिक दूरी और मास्क पहनने जैसे नियमों का पालन किया गया। मुझे उम्मीद है कि ये समितियां अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित मामलों की ठीक से जांच-परख करेंगी।

chat bot
आपका साथी