न्याय योजना का पक्ष लेते हुए मनमोहन ने कहा, नहीं लगाने होंगे नए कर

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना भारत में न्यूनतम आय गारंटी का एक युग साबित होगा।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 02:15 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 02:15 AM (IST)
न्याय योजना का पक्ष लेते हुए मनमोहन ने कहा, नहीं लगाने होंगे नए कर
न्याय योजना का पक्ष लेते हुए मनमोहन ने कहा, नहीं लगाने होंगे नए कर
नई दिल्ली, आइएएनएस। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की न्याय योजना भारत में न्यूनतम आय गारंटी का एक युग साबित होगा। इससे गरीबी खत्म होगी और नरेंद्र मोदी सरकार के तहत ठहराव तक आ चुकी आर्थिक गतिविधि फिर से स्टार्ट हो जाएगी।

एक बयान में पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा है कि न्याय लागू होने से मध्य वर्ग पर नया कर नहीं लगाना होगा। कांग्रेस ने न्याय के तहत आबादी के 20 फीसद प्रति गरीब परिवार को हर वर्ष 72000 रुपये दिए जाने की घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस वित्तीय अनुशासन के लिए प्रतिबद्ध है और न्याय से सकल घरेलू उत्पाद पर 1.2 फीसद से 1.5 फीसद तक बोझ पड़ेगा। हमारी अर्थव्यवस्था इस खर्च का बोझ उठा लेगी। न्याय के वित्त पोषण के लिए मध्यम वर्ग पर कोई कर नहीं लगाना होगा।

chat bot
आपका साथी