Maharashtra: राहुल के बहाने फडणवीस का शिवसेना पर तंज, उद्धव पर दोहरा चरित्र दिखाने का आरोप

फडणवीस ने शिवसेना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे पहले वह हमारे साथ थी और सभी फैसले एक साथ लिए गए थे लेकिन अब वह इससे भाग रही है।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 03:12 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 03:50 PM (IST)
Maharashtra: राहुल के बहाने फडणवीस का शिवसेना पर तंज, उद्धव पर दोहरा चरित्र दिखाने का आरोप
Maharashtra: राहुल के बहाने फडणवीस का शिवसेना पर तंज, उद्धव पर दोहरा चरित्र दिखाने का आरोप

नागपुर, एएनआइ। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना पर बड़ा हमला किया है।नागपुर में एक कार्यकर्म के दौरान बोलते हुए फडणवीस ने कहा है कि शिवसेना जब हमारी सहयोगी थी, तो सभी फैसले एक साथ लिए गए थे। इसका मतलब कि उन्हें किसी भी मुद्दे पर भाजपा से ऐतराज नहीं था। लेकिन वही शिवसेना अब उन्हीं सभी फैसलों का विरोध कर रही है और काम रोक रही है।

राहुल से 'बिना शर्त माफी' की मांग

वीर सावरकर पर राहुल गांधी की विवादित टिप्पणी को लेकर भी देवेंद्र फडणवीस ने मोर्चाबंदी की तैयारी कर ली है। फडणवीस ने कहा है कि वीर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर विपक्ष राज्य विधानसभा में निंदा प्रस्ताव ले आएगी।फडणवीस ने सावरकर वाले बयान पर राहुल गांधी से 'बिना शर्त माफी' की मांग की है। उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि लगता है कांग्रेस नेता ने 'भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास का अध्ययन नहीं किया है।

टी पार्टी का बहिष्कार करेगी भाजपा

फडणवीस ने घोषणा की है कि भाजपा प्रथागत चाय पार्टी का बहिष्कार करेगी। रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मेजबानी की। राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र की पूर्व संध्या यह टी पार्टी आयोजित की जाने वाली है।

बता दें, दिल्ली में शनिवार को कांग्रेस की भारत बचाओ रैली के दौरान राहुल गांधी ने दुष्कर्म को लेकर दिए गए उनके बयान पर माफी मांगने से मना करते हुए कहा कि उनका नाम राहुल गांधी है, वह राहुल सावरकर नहीं हैं।

शिवसेना पर हमला

फडणवीस ने शिवसेना पर भी कटाक्ष किया।उन्होंने राज्यसभा सदस्य संजय राउत की उस टिप्पणी पर बयान जिसमें राउत ने कहा कि उनकी पार्टी महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस का सम्मान करते हैं, तो,  सावरकर का अपमान नहीं करना चाहिए। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने इसपर कहा, 'लगता है शिवसेना किसी तरह से भोग रही है।नेहरू और गांधी का सम्मान करके कांग्रेस के साथ सरकार बनाई लेकिन अब महाराष्ट्र में सत्ता के लिए असहाय है।'

chat bot
आपका साथी