Shivraj Singh Chouhan Discharged: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए शिवराज, बोले- 500 साल पहले शुरू हुए 'महायज्ञ' का पूर्णाहुति आज

कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 500 साल पहले शुरू हुए महायज्ञ का आज पूर्णाहुति होने जा रही है।

By TaniskEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:41 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 11:11 AM (IST)
Shivraj Singh Chouhan Discharged: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए शिवराज, बोले- 500 साल पहले शुरू हुए 'महायज्ञ' का पूर्णाहुति आज
Shivraj Singh Chouhan Discharged: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए शिवराज, बोले- 500 साल पहले शुरू हुए 'महायज्ञ' का पूर्णाहुति आज

भोपाल, एएनआइ। कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण से ठीक होने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।अस्पताल ने उन्हें घर पर खुद को आइसोलेट करने और अगले 7 दिनों तक अपने स्वास्थ्य की निगरानी करने की सलाह दी है। शिवराज चौहान 25 जुलाई को कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद शिवराज ने कहा कि कोरोना के लक्षण आने पर तुरंत टेस्ट कराएं और उसके बाद इलाज कराएं। मैं प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि संक्रमण फैले ही न, हमें इस ओर ध्यान देना होगा। मास्क लगाएं, दो गज की दूरी रखें और हाथ साफ करते रहें, हम इससे बचे रहेंगे। 

शिवराज ने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर कहा कि पीएम मोदी के करकमलों से अयोध्या में श्रीराम मंदिर की आधारशिला रखी जायेगी। 500 साल पहले शुरू हुए 'महायज्ञ' का आज पूर्णाहुति होने जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिखाई गई इच्छाशक्ति और संकल्प ने आज उन्हें पिछले 500 वर्षों में भारत का सबसे बड़ा नेता बना दिया है।

शिवराज ट्वीट कर बोले- श्रीराम, जयराम, जय-जय राम

शिवराज सिंह चौहान ने इससे पहले राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'श्रीराम, जयराम, जय-जय राम। राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।आज की हर घड़ी मंगलदायी है। संपूर्ण जगत राममय हो गया है।प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें।'

वर्षों से प्रतीक्षित स्वप्न आज साकार हो रहा है

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, 'आज के इस ऐतिहासिक, अद्वितीय, कल्याणकारी और शुभ दिन पर मैं अत्यंत भावुक और आनंदित हूं। वर्षों से प्रतीक्षित स्वप्न आज साकार हो रहा है। भगवान श्रीराम के भक्तों को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं!'

मंदिर निर्माण के मंगल संकल्प के पूर्ण होने की देश को बधाई

शिवराज ने ट्वीट करके यह भी कहा, 'भगवान श्रीराम के चरणों से धन्य ओरछा की पवित्र भूमि पर प्रभु युगों-युगों तक विराजमान रहें। उनकी कृपा से ओरछा, मध्यप्रदेश और जगत का सदैव मंगल, कल्याण हो;यही प्रार्थना! इस मंगल घड़ी के स्वप्न को साकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और समस्त श्री राम भक्तों का अभिनंदन करता हूं। मंदिर निर्माण के मंगल संकल्प के पूर्ण होने की देश को बधाई!'

chat bot
आपका साथी