लोकसभा अध्यक्ष बोले, बजट सत्र के दूसरे चरण में भी कोरोना के दिशानिर्देशों का होगा पूरी तरह से पालन

सदन को सुरक्षित रूप से चलाने के लिए सभी सांसदों और कर्मचारियों को केंद्र द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। इसके साथ ही ओम बिड़ला ने कहा कि आगामी संसद सत्र की अवधि को लेकर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू के साथ चर्चा की जाएगी।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:50 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:50 PM (IST)
लोकसभा अध्यक्ष बोले, बजट सत्र के दूसरे चरण में भी कोरोना के दिशानिर्देशों का होगा पूरी तरह से पालन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की फाइल फोटो

शिलांग, एएनआइ। संसद के दूसरे बजट सत्र को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शुक्रवार को कहा कि सत्र के दौरान सभी पार्टियों के सांसद कोरोना के नियमों का पालन करेंगे। बिड़ला ने कहा कि संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के शुरू होने से पहले सांसदों और संसदीय कर्मचारियों के कोरोना ​​टीकाकरण का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं किया गया है। लेकिन अभी हम कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी सांसदों, कर्मचारियों, संसद से रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों और अन्य के कोरोना टेस्ट सत्र से पहले आयोजित किए जाएंगे।

सदन को सुरक्षित रूप से चलाने के लिए सभी सांसदों और कर्मचारियों को केंद्र द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। इसके साथ ही ओम बिड़ला ने कहा कि आगामी संसद सत्र की अवधि को लेकर राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू के साथ चर्चा की जाएगी।

नए कृषि कानून के विरोध पर किसान संगठनों द्वारा संसद को घेराव पर लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार और किसान संगठनों के बीच बातचीत चल रही है। विधेयक पारित हो गया है और सरकार इस विषय पर चर्चा कर रही है। विपक्ष की जो भी मांग है उस पर हम चर्चा के लिए तैयार हैं।

बता दें कि बजट सत्र का दूसरा चरण 8 मार्च से लेकर 8 अप्रैल तक रहेगा।  इस साल के बजट सत्र के पहले चरण में संसद में विपक्ष के हंगामे के बावजूद दोनों सदनों में कामकाज भी बखूबी हुआ है। लोकसभा में इस हफ्ते के चार दिनों काम 164 फीसद तक हुआ, जबकि अब तक के पूरे बजट सत्र में करीब सौ फीसद कामकाज हुआ है। इसी तरह दो हफ्ते चले बजट सत्र के पहले हिस्से में राज्यसभा का कामकाज 99 फीसद हुआ है।

chat bot
आपका साथी