Karnataka: रोशन बेग के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, सिद्धारमैया को लेकर कही थी ये बात

कर्नाटक कांग्रेस में आपसी घमासान जारी है। कांग्रेस नेता रोशन बेग के पार्टी विरोधी कमेंट के बाद अब उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने इस पर सफाई दी है।

By Mohit PareekEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 12:40 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 12:59 PM (IST)
Karnataka: रोशन बेग के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, सिद्धारमैया को लेकर कही थी ये बात
Karnataka: रोशन बेग के बयान से कांग्रेस ने किया किनारा, सिद्धारमैया को लेकर कही थी ये बात

नई दिल्ली, जेएनएन। कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप के दौर में 'संघर्ष विराम' लगने के बाद कांग्रेस में आंतरिक गतिरोध शुरू हो गया है। दरअसल, कांग्रेस नेता रोशन बेग के बयान से पार्टी ने खुद को अलग कर लिया है। कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कांग्रेस नेता रोशन बेग के उस बयान को व्यक्तिगत राय बताया है, जिसमें रोशन बेग ने कहा था 'अगर कांग्रेस हारती है तो दिनेश गुंडु राव और सिद्धारमैया इसके लिए जिम्मेदार होंगे।'

जी परमेश्वर ने रोशन बेग के बयान को लेकर कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत राय है और यह पार्टी की राय नहीं है। साथ ही उन्होंने के सी वेणुगोपाल के बेंगलुरु आने को लेकर कहा, 'वो कर्नाटक कांग्रेस के इंचार्ज हैं और उन्हें स्थिति का जायजा लेना है। यह एक पॉलिटिकल डवलमेंट है और सभी इस के बारे में जानते हैं, इसमें छुपाने लायक कुछ भी नहीं है। जब नतीजे आएंगे तो वो वरिष्ठ नेताओं के साथ विकल्प को लेकर चर्चा करेंगे।

Karnataka Deputy Chief Minister G. Parameshwara on Congress leader Roshan Baig's reported comments "If Congress loses, Dinesh Gundu Rao & Siddaramaiah to blame": It is his personal opinion, it is not party's opinion or assessment. pic.twitter.com/PffV7QWMFv

— ANI (@ANI) May 21, 2019

G Parameshwara on KC Venugopal reaching Bengaluru today: He is Karnataka Congress in-charge, he has to take stock of situation, there's a political development, everyone knows about it, there is nothing to hide.When results are out, he will discuss our options with senior leaders pic.twitter.com/Mr312mtnfh

— ANI (@ANI) May 21, 2019

बता दें कि रोशन बेन ने कांग्रेस की हार को लेकर दिए एक बयान साथ यह भी कहा था, 'मैं मुस्लिम भाइयों से अपील करता हूं कि अगर एनडीए की वापस सत्ता में आती है तो स्थिति के साथ समझौता कर लें। उन्‍होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने किसी भी ईसाई को टिकट नहीं दिया। यहां तक कि कर्नाटक में मुसलमानों को केवल एक सीट दी। मैं इससे परेशान हूं, कांग्रेस ने हमारा इस्‍तेमाल किया है।

इससे पहले जेडीएस और कांग्रेस ने दोनों दलों के नेताओं के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला रोककर 'संघर्षविराम' का आह्वान किया गया था। कर्नाटक की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने कन्नड़ भाषा में ट्वीट किया, 'मैं दोनों दलों के नेताओं से विवादास्पद बयान नहीं देने और सार्वजनिक रूप से या मीडिया में एक-दूसरे पर टिप्पणी नहीं करने की अपील करता हूं।'

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी