Jallianwala Bagh Massacre: पीएम मोदी ने शहीदों को याद करते हुए कहा, उनके बलिदान से हर भारतीय को मिली है ताकत

पीएम मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस जघन्‍य नरसंहार में 400 से अधिक लोग मारे गए थे जिनमें महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल थे। जनरल ओ डायर वो शख्स था जिसने जलियांवाला बाग में ये मौत का तांडव खेला था।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:17 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:17 AM (IST)
Jallianwala Bagh Massacre: पीएम मोदी ने शहीदों को याद करते हुए कहा, उनके बलिदान से हर भारतीय को मिली है ताकत
Jallianwala Bagh: पीएम मोदी ने शहीदों को याद करते हुए कहा, उनके बलिदान से हर भारतीय को मिली है ताकत

नई दिल्ली, एजेंसी। 1919 के 13 अप्रैल को भारत कभी नहीं भूल सकेगा। इस दिन आजादी की शांतिपूर्ण व निहत्थे लोगों पर अंग्रेजी हुकूमत के सिरफिरे जनरल ने गोलियों की बौधार करवा दी थी। 13 अप्रैल 2021 यानी आज इसजघन्‍य नरसंहार को 102 साल हो गए। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शहीदों को याद किया। 

पीएम मोदी ने लिखा, 'जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि। उनका साहस, वीरता और बलिदान हर भारतीय को ताकत देता है।' बता दें कि इस जघन्‍य नरसंहार में 400 से अधिक लोग मारे गए थे जिनमें महिलाएं और बच्‍चे भी शामिल थे। जनरल ओ डायर वो शख्स था जिसने जलियांवाला बाग में ये मौत का तांडव खेला था।

chat bot
आपका साथी