भारत और इथोपिया का द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर, जयशंकर और हसन ने की वार्ता

जयशंकर की इथोपिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डेमेक हसन से फोन पर बात हुई। दोनों नेताओं के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से जुड़े मुद्दों के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 02:26 AM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 02:26 AM (IST)
भारत और इथोपिया का द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर जोर, जयशंकर और हसन ने की वार्ता
टाइग्रे संकट के बीच इथोपिया को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन मिलने की जरूरत

नई दिल्ली, एएनआइ। विदेश मंत्री एस जयशंकर और इथोपिया के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री डेमेक मेकोनेन हसन से बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से जुड़े मुद्दों के साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई।

जयशंकर की इथोपिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हसन से हुई संबंधों को मजबूत करने पर वार्ता

बातचीत के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, 'इथोपिया के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री डेमेक हसन से फोन पर बात हुई। यूएनएससी मामलों पर चर्चा हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती को रेखांकित किया।'

भारत ने कहा- इथोपिया को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन मिलने की जरूरत

भारत ने गुरुवार को कहा कि टाइग्रे संकट के बीच इथोपिया को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से समर्थन मिलने की जरूरत है।

तिरुमूर्ति ने कहा- मानवीय सहायता मुहैया कराने की जरूरत

अफ्रीका में शांति और सुरक्षा के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि मानवीय सहायता मुहैया कराने की बहुत जरूरत है। इथोपियो को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हर मदद और समर्थन की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी