इस साल जम्‍मू कश्‍मीर में मारे गए सौ आतंकवादी, 43 सुरक्षा कर्मी हुए शहीद

256 हिंसा की वारदात के बीच 16 नागरिकों की मौत हुई है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 06:06 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 06:06 PM (IST)
इस साल जम्‍मू कश्‍मीर में मारे गए सौ आतंकवादी, 43 सुरक्षा कर्मी हुए शहीद
इस साल जम्‍मू कश्‍मीर में मारे गए सौ आतंकवादी, 43 सुरक्षा कर्मी हुए शहीद
नई दिल्‍ली प्रेट्र। जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2018 के पहले छह महीनों के दौरान 100 आतंकी मार गिराए गए। इस दौरान सुरक्षाबलों के 43 जवान शहीद हुए हैं। यह जानकारी राज्यसभा में गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने दी। एक लिखित प्रश्न के जवाब में गृह राज्यमंत्री ने बताया कि पिछले छह माह में हिंसा की 256 घटनाएं हुई हैं जिसमें 16 आम नागरिकों की भी मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि पिछले साल वर्ष 2017 की बात करें तो राज्य में 342 आतंकी घटनाएं दर्ज की गई थीं जिसमें 213 आतंकी मार गिराए गए थे। वहीं सुरक्षा बलों के जवानों और आम नागरिकों के हताहत होने की बात करें तो इनकी संख्या क्रमश: 80 और 40 थी।

उधर, वर्ष 2016 में राज्य में 322 आतंकी घटनाएं हुई थीं। इनमें 150 आतंकी मारे गए थे। जबकि सुरक्षा बलों के 82 जवान शहीद हुए थे। इस दौरान 15 आम नागरिकों को भी अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

chat bot
आपका साथी