गृह सचिव ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर के नेताओं को पीएम मोदी से मिलने का न्योता दिया

प्रधानमंत्री आवास पर होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को टेलीफोन पर आमंत्रित किया गया। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम को पारित किए जाने के बाद केंद्र सरकार की जम्मू-कश्मीर के सभी दलों से एक साथ होने वाली यह पहली बैठक होगी।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 05:55 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 05:55 AM (IST)
गृह सचिव ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर के नेताओं को पीएम मोदी से मिलने का न्योता दिया
गृह सचिव ने 24 जून को जम्मू-कश्मीर के नेताओं को पीएम मोदी से मिलने का न्योता दिया

नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने गुरुवार को प्रधानमंत्री आवास पर होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए जम्मू-कश्मीर में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को टेलीफोन पर आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती सहित विभिन्न दलों के शीर्ष नेताओं को टेलीफोन कॉल किए गए।

गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जम्मू-कश्मीर के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी।

वहीं, जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और विधानसभा चुनाव के लिए माहौल तैयार करने के लिए केंद्र सरकार संभवता 24 जून को प्रदेश के मुख्यधारा के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सकती है। पांच अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम को पारित किए जाने के बाद केंद्र सरकार की जम्मू-कश्मीर के सभी दलों से एक साथ होने वाली यह पहली बैठक होगी।

chat bot
आपका साथी