मित्र पूंजीपतियों के विकास के लिए काम कर रही सरकार : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार मित्र पूंजीपतियों के विकास के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 2014- मोदी जी का चुनावी वादा किसानों को स्वामीनाथन आयोग वाला न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2015- मोदी सरकार ने कोर्ट में कहा यह संभव नहीं हो पाएगा 2020- काला किसान कानून।

By Neel RajputEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 09:49 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 09:49 AM (IST)
मित्र पूंजीपतियों के विकास के लिए काम कर रही सरकार : राहुल गांधी
राहुल गांधी ने किसान विधेयकों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा है

नई दिल्ली, प्रेट्र। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों की कीमत पर अपने मित्र पूंजीपतियों के विकास के लिए काम कर रही है।

राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट कर कहा, '2014- मोदी जी का चुनावी वादा, किसानों को स्वामीनाथन आयोग वाला न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी); 2015- मोदी सरकार ने कोर्ट में कहा, यह संभव नहीं हो पाएगा; 2020- काला किसान कानून।'

इसके बाद उन्होंने चार पंक्तियां भी लिखी हैं, 'मोदी जी की नीयत साफ, कृषि-विरोधी नया प्रयास, किसानों को करके जड़ से साफ, पूंजीपति मित्रों का खूब विकास।' वहीं, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 50 फीसद लाभ का वादा किया था, लेकिन कृषि मूल्य आयोग रिपोर्ट-2020 ने उनके दावे को बेनकाब कर दिया है।

इससे पहले विपक्षी दलों ने राज्यसभा में कृषि सुधार विधेयकों को 'जबरन' पारित कराने का आरोप लगाते हुए इन्हें मंजूरी नहीं देने के लिए राष्ट्रपति का दरवाजा खटखटाया था। कांग्रेस समेत सभी प्रमुख विपक्षी दलों ने राज्यसभा में हंगामे के बीच संसदीय नियमों की अनदेखी कर जबरन बिल पारित कराने के उपसभापति हरिवंश के आचरण पर गंभीर सवाल उठाते हुए राष्ट्रपति से इन दोनों विधेयकों की मंजूरी नहीं देने की मांग की थी। 

chat bot
आपका साथी