गोवा के डिप्टी सीएम का सत्यपाल मलिक को चैलेंज, गवर्नर का पद छोड़कर चुनाव लड़ लें

गोवा के उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर ने सत्यपाल मलिक को चैलेंज देते हुए कहा कि यदि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक में हिम्मत है तो वे संवैधानिक पद से इस्तीफा दे दें और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ लें।

By TaniskEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:41 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:41 PM (IST)
गोवा के डिप्टी सीएम का सत्यपाल मलिक को चैलेंज, गवर्नर का पद छोड़कर चुनाव लड़ लें
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक । (फाइल फोटो)

पणजी, आइएएनएस। गोवा के उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर ने बुधवार को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने पर राज्य के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर निशाना साधा। उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि यदि मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक में हिम्मत है तो वे संवैधानिक पद से इस्तीफा दे दें और गोवा में विधानसभा चुनाव लड़ लें। अजगांवकर ने पत्रकारों से बात करते हुए गोवा में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को बदनाम करने के लिए मलिक और विपक्ष के बीच साजिश का आरोप लगाया।

अजगांवकर ने कहा कि सत्यपाल मलिक को राज्यपाल के पद के मूल्य की रक्षा करनी चाहिए। अगर आपमें हिम्मत है तो आप पद से हट जाएं और जो चाहें कहें। राजनीति में आइए, गोवा में चुनाव लड़ें, हमें कोई दिक्कत नहीं है। चुनाव से पहले डाक्टर प्रमोद सावंत का नाम बदनाम न करें। सीएम रोजाना 18 घंटे काम करते हैं। उन्होंने कोविड के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है। वह (मलिक) ये टिप्पणी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें यहां से हटा दिया गया। 

बता दें कि सत्यपाल मलिक ने सोमवार को यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि गोवा में हर चीज में भ्रष्टाचार स्पष्ट था। उन्होंने गोवा सरकार पर राज्य के लोगों को पिछले साल लाकडाउन के दौरान राशन देने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। गोवा में विपक्ष ने अब सावंत के इस्तीफे और मलिक द्वारा गोवा सरकार के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की न्यायिक जांच की मांग की है।

विपक्ष के साथ मलिक की साठगांठ हो सकती है : अजगांवकर

मलिक पर निशाना साधते हुए अजगांवकर ने कहा कि हो सकता है वह विपक्ष के संपर्क में रहे हों। हो सकता है उनकी और विपक्ष की साठगांठ हो। उन्होंने विपक्ष को फायदा पहुंचाया है। इसकी जांच गृह विभाग द्वारा की जानी चाहिए। उनके द्वारा किए जा रहे दावों के लिए उनके पास सबूत होने चाहिए।

chat bot
आपका साथी