रुपये के मुकाबले डॉलर हो रहा मजबूत इसलिए बढ़ रही तेल की कीमतें : प्रधान

ईरान, वेनेजुएला जैसे देशों में तेल का निर्माण भी कम हुआ है जो तेल की कीमतों को काफी प्रभावित कर रहा है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 10:22 PM (IST)
रुपये के मुकाबले डॉलर हो रहा मजबूत इसलिए बढ़ रही तेल की कीमतें : प्रधान
रुपये के मुकाबले डॉलर हो रहा मजबूत इसलिए बढ़ रही तेल की कीमतें : प्रधान
नई दिल्‍ली, एएनआइ। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। इसका असर यातायात और विभिन्‍न वस्‍तुओं के दामों पर पड़ रहा है। इसको लेकर कांग्रेस 10 सितंबर को भारत बंद बुलाया है।

तेल की बढ़ती कीमतों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि तेल की कीमतों में मुख्य रूप से इसलिए इजाफा हो रहा है क्योंकि रुपये के मुकाबले डॉलर काफी मजबूत हो रहा है। मैं मानता हूं कि लोगों को परेशानी हो रही है। ईरान, वेनेजुएला जैसे देशों में तेल का निर्माण भी कम हुआ है जो तेल की कीमतों को काफी प्रभावित कर रहा है।

कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार ने 11 लाख करोड़ रुपये टैक्‍स के जरिये इकट्ठा किया है, उसका फायदा जनता को नहीं मिल रही है।  

chat bot
आपका साथी