पहले दिन ही आयुष्मान भारत में हुआ 1000 गरीबों का मुफ्त इलाज

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना की पहली लाभार्थी के रूप में एक लक्ष्मी का जन्म शुभ संकेत है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:15 AM (IST)
पहले दिन ही आयुष्मान भारत में हुआ 1000 गरीबों का मुफ्त इलाज
पहले दिन ही आयुष्मान भारत में हुआ 1000 गरीबों का मुफ्त इलाज

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। रविवार को लांच हुई आयुष्मान भारत योजना के तहत सोमवार की शाम तक एक हजार से अधिक गरीब लोग मुफ्त और कैशलेस इलाज का लाभ उठा चुके हैं। लागू होने के साथ ही सरकार इस योजना को सुगम और सरल बनाने की कोशिश में जुटी है, ताकि अधिक-से-अधिक गरीब परिवार इसका लाभ उठा सकें। इसके लिए एक वेबसाइट और टोल फ्री नंबर जारी किया जा चुका है। इस वेबसाइट की मदद से कोई भी जान सकता है कि उसका परिवार लाभार्थियों में शामिल है या नहीं।

योजना को सुगम और सरल बनाने में जुटी सरकार

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एमईआरए डॉट पीएमजेएवाई डॉट जीओवी डॉट कॉम पर कोई भी आयुष्मान भारत से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकता है। इसमें लॉग करने के लिए मोबाइल नंबर देना होगा और जिस पर आए पिन भरने के साथ ही वेबसाइट पर जानकारी मिलने की लगेगी।

वेबसाइट और टोल फ्री नंबर जारी

एक बार वेबसाइट पर लॉग करने के बाद कोई भी व्यक्ति अपने राशन कार्ड का नंबर, आधार नंबर या पुरानी राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का नंबर डालकर देख सकता है कि उसका नाम लाभार्थियों की सूची में है या नहीं। यही नहीं, इसमें योजना से जुड़े नजदीकी अस्पताल की भी जानकारी मिल जाएगी। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यदि वेबसाइट पर लॉग करने में किसी को दिक्कत हो, तो वह टॉल फ्री नंबर पर फोन कर सकता है।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 24 घंटे के भीतर एक हजार से अधिक गरीबों के इलाज से साफ है कि लोग न सिर्फ इस योजना से वाकिफ हैं, बल्कि उसका लाभ भी उठा रहे हैं। ध्यान देने की बात है कि लांच होने के 90 मिनट के भीतर ही झारखंड में एक बच्ची का जन्म इस योजना के तहत हुआ है।

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि योजना की पहली लाभार्थी के रूप में एक 'लक्ष्मी' का जन्म शुभ संकेत है और उम्मीद है कि यह 50 करोड़ गरीबों के लिए मंहगे इलाज को भी सुलभ करने में सफल होगा। 

chat bot
आपका साथी