अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने छोड़ी भाजपा, अमित शाह को भेजे पत्र में बताई ये वजह

अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगॉन्ग अपान्ग ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

By Vikas JangraEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 02:19 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 02:20 PM (IST)
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने छोड़ी भाजपा, अमित शाह को भेजे पत्र में बताई ये वजह
अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने छोड़ी भाजपा, अमित शाह को भेजे पत्र में बताई ये वजह
नई दिल्ली, जेएनएन। अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगॉन्ग अपान्ग ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गेगॉन्ग ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजे त्यागपत्र में कहा, 'मैं यह देखकर निराश हूं कि आज की भाजपा दिवंगत वाजपेयी जी के सिद्धांतों का अनुसरण नहीं कर रही है... पार्टी अब सत्ता हासिल करने का प्लेटफॉर्म बन गई है।'

गौरतलब है कि इस वक्त पूर्वोत्तर में भाजपा या सहयोगी दलों की सरकार है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भी भाजपा पूर्वोत्तर के राज्यों पर खास ध्यान दे रही है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री का पार्टी से यूं इस्तीफा कई सवाल खड़े कर रहा है। गौरतलब है कि सरकार की ओर से लाए नागरिकता संशोधन बिल लाए जाने के चलते भी पूर्वोत्तर में काफी हंगामा हो रहा है। 

chat bot
आपका साथी