भाजपा ने विदेश मंत्री जयशंकर को गुजरात से बनाया राज्यसभा प्रत्याशी

भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने उन्हें गुजरात से राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाया है। उन्हें शपथ लेने के छह महीने में संसद के किसी भी सदन का सदस्य बनना होगा।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 11:27 PM (IST)
भाजपा ने विदेश मंत्री जयशंकर को गुजरात से बनाया राज्यसभा प्रत्याशी
भाजपा ने विदेश मंत्री जयशंकर को गुजरात से बनाया राज्यसभा प्रत्याशी

नई दिल्ली, प्रेट्र। विदेश मंत्री एस जयशंकर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में सोमवार को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हो गए। इसके कुछ ही घंटों बाद पार्टी ने उन्हें गुजरात की राज्यसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया। बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं।

पार्टी ने जहां एक सीट से विदेश मंत्री जयशंकर को उम्मीदवार बनाया, वहीं दूसरी सीट से जुगलजी माथुरजी ठाकोर को प्रत्याशी घोषित किया है। अनुभवी राजनयिक और पूर्व विदेश सचिव जयशंकर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री के तौर पर अपनी सरकार में शामिल किया है। उन्हें गत 30 मई को अन्य लोगों के साथ मंत्री पद की शपथ दिलाई गई थी। नियमों के तहत उन्हें शपथ लेने के छह महीने में संसद के किसी भी सदन का सदस्य बनना होगा।

1977-बैच के विदेश सेवा के अधिकारी रहे जयशंकर विभिन्न महत्वपूर्ण देशों जैसे अमेरिका और चीन में राजदूत रह चुके हैं। वे जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक विदेश सचिव रहे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली सरकार की विदेश नीति को आकार देने में महती भूमिका निभाई। जयशंकर ने ही सितंबर 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की पहली अमेरिका यात्रा की योजना बनाई और उसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया था। इसी दौरान पीएम ने न्यूयार्क के मेडिसन स्क्वॉयर से भारतीय प्रवासियों को संबोधित किया था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी