पिछले साढ़े चार सालों में सरकार की देनदारी में 49 फीसद इजाफा-वित्त मंत्रालय

केंद्र सरकार की कुल देनदारी पिछले साढ़े चार वर्षो में 49 फीसद बढ़ गई है। पिछले वर्ष सितंबर तक के आंकड़ों के अनुसार कुल देनदारी 82,03,253 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

By TaniskEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 08:25 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 09:44 AM (IST)
पिछले साढ़े चार सालों में सरकार की देनदारी में 49 फीसद इजाफा-वित्त मंत्रालय
पिछले साढ़े चार सालों में सरकार की देनदारी में 49 फीसद इजाफा-वित्त मंत्रालय
नई दिल्ली, आइएएनएस। केंद्र सरकार की कुल देनदारी पिछले साढ़े चार वर्षो में 49 फीसद बढ़कर 82 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। सरकारी कर्ज के ऊपर वित्त मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को जारी स्टेटस पेपर में कहा गया है कि पिछले वर्ष सितंबर तक के उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से सरकार पर कुल देनदारी 82,03,253 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है।

आंकड़ों के मुताबिक जून, 2014 में यह देनदारी 54,90,763 करोड़ रुपये थी। आंकड़ों में कहा गया है कि जून, 2014 में गोल्ड बांड्स के माध्यम से कोई रकम नहीं जुटाई गई थी, जबकि पिछले वर्ष सितंबर में गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम को मिलाकर गोल्ड बांड्स से जुटाई गई रकम का आंकड़ा 9,089 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

वित्त मंत्रालय ने कहा, 'केंद्र सरकार की कुल देनदारी मध्यम अवधि में घटने के क्रम में है।' बयान में यह भी कहा गया है कि राजकोषीय घाटे की स्थिति सुधारने के लिए सरकार मार्केट-लिंक्ड बोरोइंग पर काम कर रही है।

chat bot
आपका साथी