कश्‍मीर में बहाल हो सामान्‍य हालात, भारत में EU के राजदूत उगो अस्‍तुतो

जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को हटाए जाने के बाद वहां के हालात अभी तक सामान्‍य नहीं हुआ है। इसे लेकर EU के राजदूत ने चिंता जाहिर की।

By Monika MinalEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 03:57 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 03:57 PM (IST)
कश्‍मीर में बहाल हो सामान्‍य हालात, भारत में EU के राजदूत उगो अस्‍तुतो
कश्‍मीर में बहाल हो सामान्‍य हालात, भारत में EU के राजदूत उगो अस्‍तुतो

नई दिल्‍ली, एएनआइ। भारत में यूरोपियन यूनियन के राजदूत उगो अस्‍तुतो (Ugo Astuto) ने मंगलवार को कश्‍मीर के वर्तमान हालात पर चिंता जाहिर की। गत अगस्‍त माह में जम्‍मू कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 को हटाए जाने व उसे केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद से ही वहां के हालात खराब हैं। अस्‍तुतो ने इसपर चिंता जाहिर करते हुए कहा, ‘अपनी सरजमीं से पनपने वाले आतंकियों के खिलाफ पाकिस्‍तान को जरूर कार्रवाई करनी चाहिए। अगस्‍त से अब तक कश्‍मीर को लेकर हमारे रवैये में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। द्विपक्षीय जरिए से भारत और पाकिस्‍तान के बीच वार्ता और कश्‍मीर में कम्‍युनिकेशन के साधनों को बहाल करने पर पर हमने जोर दिया है।‘

अस्तुतो ने कहा कि यूरोपीय संसद के सदस्यों (एमईपी) का कश्‍मीर दौरा यूरोपीय संघ के नीतिगत फैसलों की अभिव्यक्ति नहीं है। अस्तुतो ने कहा, ‘हम कश्मीर को लेकर चिंतित हैं, वहां सामान्य हालात बहाल करना आवश्यक है।’

वहीं नागरिकता संशोधन विधेयक पर अस्तुतो ने कहा कि समानता का सिद्धांत भारतीय संविधान में शामिल है और इसलिए इसका सम्‍मान किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी