रक्षा मंत्री सीतारमण तीनों सेना प्रमुखों के साथ करेंगी बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला

25 फरवरी से शुरू होने वाले दो दिन के सम्‍मेलन में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तीनों सेना प्रमुख और अन्य अधिकारी अंतरराष्ट्रीय सैन्य सहयोग और रणनीति पर चर्चा करेंगे।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 05:13 PM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 12:54 AM (IST)
रक्षा मंत्री सीतारमण तीनों सेना प्रमुखों के साथ करेंगी बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला
रक्षा मंत्री सीतारमण तीनों सेना प्रमुखों के साथ करेंगी बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला

नई दिल्‍ली, एएनआइ। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, थल सेना, वायु सेना और नौसेना के प्रमुख की 25 फरवरी को भारतीय दूतावास के अधिकारियों के साथ बैठक होगी। ये बैठक सोमवार को शुरू होगी और दो दिन चलेगी। पुलवामा आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लिए इसे महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है ।  

दो दिन की इस बैठक में आतंकवाद के मोर्चे पर पाकिस्तान को दबाव बनाने पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों को पुलवामा हमले में पाकिस्तान की भूमिका को बेनकाब करने को लेकर कहा जाएगा। पुलवामा आतंकी हमले को लेकर भारत पहले ही विश्व शक्तियों को एकसाथ ला चुका है। पीएम मोदी हमलावरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं। 

दो दिवसीय सम्मेलन में अमेरिका, रूस और अन्य मित्र देशों सहित दुनिया के महत्वपूर्ण देशों के साथ संबंधों पर विस्तृत चर्चा होगी। सैन्य संबंधों पर अपने विचार रखने के लिए विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि भी सम्मेलन में शामिल होंगे। 

chat bot
आपका साथी