COVID-19: सिद्धारमैया की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 13 अगस्त को मिल जाएगी छुट्टी

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। कल उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 09:59 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 10:25 AM (IST)
COVID-19: सिद्धारमैया की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 13 अगस्त को मिल जाएगी छुट्टी
COVID-19: सिद्धारमैया की रिपोर्ट आई नेगेटिव, 13 अगस्त को मिल जाएगी छुट्टी

बेंगलुरु, पीटीआइ। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, जो यहां एक निजी अस्पताल में COVID-19 संक्रमण का इलाज कर रहे हैं, उनकी रिपोर्ट अब नेगेटिव आ गई है। वहीं, कल उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी, उनके कार्यालय ने बुधवार को बताया। 

एक बयान में कहा गया है कि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता 'पूरी तरह से ठीक हो गए हैं।' इसमें कहा गया, 'डॉक्टरों के अनुसार दूसरी बार किए गए गले की खराश और रक्त टेस्ट नेगेटिव आया है।' 71 वर्षीय नेता को 4 अगस्त को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया कि सिद्दारमैया को शुरुआती दो दिनों के दौरान ही बुखार था, इसके अलावा उन्हें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे।

बयान में कहा गया कि डॉक्टरों ने कहा है कि सिद्धारमैया को कल अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। बता दें कि सिद्धारमैया के बाद उनके बेटे और वरुणा के कांग्रेस विधायक डॉ यतींद्र सिद्धारमैया ने 7 अगस्त को COVID के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था।

वहीं, मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा भी मणिपाल अस्पताल में सीओवीआईडी संक्रमण का इलाज करा रहा थे। उनकों भी सोमवार को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई, वह इस समय स्व-क्वारंटाइन में हैं।

बता दें कि अब दुनिया में कोरोना वायरस के मामले भारत में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 23 लाख के पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक 23 लाख 29 हजार 638 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 46,091 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 लाख 39 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60,963 नए मामले सामने आए और 834 मौतें हुईं। ये आंकड़ा दुनिया में सबसे ज्यादा है। अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 52,956 और 54,923 नए मामले आए हैं।

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है, लेकिन देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में पहले नंबर पर बनी हुई है। बात प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है। भारत से अधिक मामले अमेरिका (5,304,394), ब्राजील (3,112,393) में हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के अनुसार 11 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए 2 करोड़ 60 लाख 15 हजार 297 नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 7 लाख 33 हजार 449 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 31 मार्च को 88.83 फीसद सक्रिय मामलों की तुलना में इस समय इनकी संख्या 28.21 फीसद रह गई है। इनमें से भी एक फीसद से भी कम मरीज वेंटीलेटर पर हैं, जबकि तीन फीसद से कम मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। आइसीयू में चार फीसद से कम मरीज हैं।

chat bot
आपका साथी