केएम करिअप्पा की याद में कांग्रेस ने शेयर की सैम मानेकशॉ की तस्वीर, जमकर हुई फजीहत

देश के पहले सेना प्रमुख कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा की शनिवार को पुण्यतिथि थी। इस मौके पर लोग उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। हालांकि इस दौरान पार्टी ने एक गलती कर दी।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:58 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:58 AM (IST)
केएम करिअप्पा की याद में कांग्रेस ने शेयर की सैम मानेकशॉ की तस्वीर, जमकर हुई फजीहत
पहले सेना प्रमुख कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा की शनिवार को पुण्यतिथि थी

नई दिल्ली, जेएनएन। देश के पहले सेना प्रमुख कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा की शनिवार को पुण्यतिथि थी। इस मौके पर लोग उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। हालांकि इस दौरान पार्टी ने एक गलती कर दी। उसने करिअप्पा की जगह फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की तस्वीर ट्वीट कर दी। जिसकी वजह से इंटरनेट मीडिया पर उसकी जमकर फजीहत हुई। इसके बाद पार्टी ने पहले वाले ट्वीट को डिलीट कर सही तस्वीर वाला दूसरा ट्वीट किया। 

Meanwhile tdy at Rahuls Cong .. this 👇🏻

Field Marshal Manekshaw image instead of Field Marshal Cariappa on his death anniversary pic.twitter.com/8Q4WIbKPBq

— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@rajeev_mp) May 15, 2021

भाजपा सांसद राजीव चंद्रशेखर उन लोगों में से थे जिन्होंने इस गलती पर ध्यान दिया और स्क्रीनशॉट लेने में देर नहीं लगाई। वहीं एक यूजर ने लिखा, 'सबसे पुरानी पार्टी को यह भी नहीं पता कि हमारे राष्ट्रीय नायक कौन हैं। ऐसे में आप उम्मीद करते हैं कि उन्होंने हमें सही इतिहास पढ़ाया होगा।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कांग्रेस क्या आपका दिमाग खराब हो गया है। क्या आप करियप्पा और सैम मानेकशॉ के बीच अंतर नहीं जानते। आप लोगों ने इस देश पर वर्षो तक शासन किया और आप यह भी नहीं जानते हैं कि इस देश की सेना से ताल्लुक रखने वाले दो दिग्गज कौन थे।' 

बता दें कि फील्ड मार्शल करिअप्पा को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया था, 'फील्ड मार्शल कोडंडेरा मडप्पा करिअप्पा भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ और बटालियन की कमान संभालने वाले पहले भारतीय थे। उनकी पुण्यतिथि पर हम 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उनकी वीरता और नेतृत्व के लिए धन्यवाद देते हैं।'

chat bot
आपका साथी