Rajasthan Politics: राजस्थान के जैसलमेर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, पायलट की वापसी पर चर्चा

राजस्थान के जैसलमेर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई है। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई अन्य मंत्री और पार्टी के विधायक शामिल रहे।

By Dhyanendra SinghEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:42 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:07 PM (IST)
Rajasthan Politics: राजस्थान के जैसलमेर में कांग्रेस विधायक दल की  बैठक, पायलट की वापसी पर चर्चा
Rajasthan Politics: राजस्थान के जैसलमेर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, पायलट की वापसी पर चर्चा

जैसलमेर, एएनआइ। राजस्थान के जैसलमेर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई अन्य मंत्री और पार्टी के विधायक शामिल रहे। बैठक जैसलमेर के सूर्यगढ़ में हुई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट में सुलह के बाद पार्टी विधायक दल की बैठक की गई। दिल्ली से भेजे गए शीर्ष कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में मुख्यमंत्री गहलोत सभी विधायक जुटे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद दिया जाए इसको लेकर भी चर्चा हुई होगी।

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को पायलट को बुलाकर सीधी बातचीत की थी। पायलट ने कांग्रेस के साथ अपनी सियासी पारी जारी रखने की प्रतिबद्धता भी जताई थी। हाईकमान ने पायलट व उनके समर्थक विधायकों की शिकायतों पर गौर कर हल निकालने के लिए तीन सदस्यीय समिति बनाने की घोषणा भी की। इस सुलह से जहां कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा में नंबर गेम साधने की कोशिश की है, वहीं अपने खेमे के साथियों का भी समर्थन खोते जा रहे पायलट को भी पार्टी में बने रहना ही ज्यादा सुरक्षित विकल्प लग रहा है। 

रणदीप सुरजेवाला ने दिए थे संकेत

पूर्व में गहलोत और पायलट के हुई अनबन को लेकरआज रणदीप सुरजेवाला से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ संकेत देते हुए कहा था कि सचिन पायलट और विधायकों की नेतृत्व के साथ हुई बैठक के बाद अब यह अध्याय बंद हो गया है। सारी कड़वाहट और पुरानी बातें भुलाकर राजस्थान की प्रगति व तरक्की के लिए सरकार के बाकी बचे साढे तीन साल में सभी मिलकर काम करेंगे। सुरजेवाला ने अंत भला तो सब भला का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी की दूरदर्शिता और प्रियंका गांधी वाड्रा के सभी को साथ लेकर चलने के संकल्प को इस समाधान का श्रेय दिया। हालांकि वे सूबे में अशोक गहलोत के परिपक्व नेतृत्व की सराहना करना भी नहीं भूले थे।

chat bot
आपका साथी