PAK के खिलाफ भारत की हार का मजाक उड़ाने वालीं कांग्रेस नेता के ट्वीट पर छिड़ा विवाद, हो गईं ट्रोल

कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया कोआर्डिनेटर राधिका खेड़ा का ट्वीट। तंज कसा- क्यों भक्तों आ गया स्वाद? करवा ली बेइज्‍जती? भारत को वर्ल्‍ड कप में पहली बार पाकिस्‍तान ने दी शिकस्‍त। 10 विकेट से दुबई में हारी टीम इंडिया टूट गया हर रिकार्ड।

By Shashank PandeyEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:57 PM (IST)
PAK के खिलाफ भारत की हार का मजाक उड़ाने वालीं कांग्रेस नेता के ट्वीट पर छिड़ा विवाद, हो गईं ट्रोल
कांग्रेस की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा का विवादित ट्वीट।(फोटो: ट्विटर)

नई दिल्ली, एएनआइ। टी-20 विश्वकप मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों भारत की हार के बाद पूरे देश में लोगों में गुस्सा है। सोशल मीडिया पर हर तरफ लोग भारत की इस हार पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लेकिन इस बीच, टी-20 वर्ल्डकप में पाकिस्तान से भारत की हार के बाद कांग्रेस नेता का एक ट्वीट चर्चा में आ गया। लेकिन उनके ट्वीट को लेकर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। दरअसल, कांग्रेस की सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने पाकिस्‍तान के हाथों भारत की हार के बाद ट्वीट किया। जिस पर वो ट्रोल हो गईं। कांग्रेस की नेता राधिका खेड़ा ने भारत की हार पर ट्वीट कर लिखा- ''क्यों भक्तों, आ गया स्वाद? करवा ली बेइज्जती?''

जमकर ट्रोल हो गईं कांग्रेस नेता

राधिका खेड़ा को उनके इस ट्वीट के लिए बुरी तरह ट्रोल किया गया। राधिका खेड़ा के ट्वीट पर बेहद तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बीजेपी के कई नेताओं ने भी खेड़ा के ट्वीट को लेकर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया। कुछ लोगों ने खेड़ा को 'एंटी नैशनल' भी करार दे दिया। कई यूजर्स ने कहा कि कांग्रेस के ऐसे रवैये के चलते ही उसकी ऐसी हालत है। खेड़ा भी अपने स्‍टैंड पर कायम रहीं। ट्रोल करने वालों को उन्‍होंने उतनी ही तल्‍खी से जवाब दिया। जब उन्‍हें घेरा गया तो उन्‍होंने लिखा कि 'किसने कहा कि यह ट्वीट क्रिकेट के ऊपर है।'

Ma’am who is @INCIndia national coordinator puts up this tweet at the time india lost a cricket match showing an analogy with politics. If hate towards a person is turning hate towards ur own country then there is something seriously wrong. Today was just another bad day at work. https://t.co/D9BT7QDg8Y

— Raghu Nandan (@raghunmc) October 25, 2021

एक यूजर ने तो इसको कांग्रेस की दूषित मानसिकता भी बताया। उन्होंने लिखा कि क्या कांग्रेस मोदी को ही भारत मानती है?

Basically Congress officially acknowledges that

Modi = India! https://t.co/S5YlWnW6AD— Vikas Pandey (@MODIfiedVikas) October 24, 2021

एक अन्य यूजर ने लिखा- और हैरानी नहीं है कि इसीलिए वे कांग्रेस को राष्ट्रविरोधी कहते हैं।

And then they wonder why Congress is called Anti-National!

Multiple orgasms are game tonight! https://t.co/1BRx6Q7a0A— Sinister (@sinister_slays) October 24, 2021

Indian National Congress Media Coordinator so happy and ecstatic over India’s loss to Pakistan.. REALLY??? https://t.co/k4ODZqQiZl— Dr.Indranil Khan ডাঃ ইন্দ্রনীল খাঁন (@IndranilKhan) October 24, 2021

Wow, INC seems to be rejoicing. Showing their true colours? https://t.co/WpB7C0MxLk— Lokesh Malviya (@LokeshMalviyaLM) October 24, 2021

chat bot
आपका साथी