कांग्रेस का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा- तृणमूल नहीं चाहती राहुल गांधी बनें पीएम

पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रभारी गौरव गोगोई ने राहुल गांधी के नेतृत्व को हल्का दिखाने को लेकर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 24 Jan 2019 12:55 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jan 2019 12:55 AM (IST)
कांग्रेस का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा- तृणमूल नहीं चाहती राहुल गांधी बनें पीएम
कांग्रेस का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला, कहा- तृणमूल नहीं चाहती राहुल गांधी बनें पीएम

जागरण संवाददाता, कोलकाता। पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रभारी गौरव गोगोई ने राहुल गांधी के नेतृत्व को हल्का दिखाने को लेकर पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा है। तृणमूल कांग्रेस की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी राहुल गांधी को देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं देखना चाहती।

बीरभूम जिले के रामपुरहाट में मंगलवार को आयोजित सभा को संबोधित करते हुए गोगोई ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद देश के प्रधानमंत्री होंगे। गोगोई ने कहा कि हाल में तृणमूल कांग्रेस ने विपक्षी रैली का आयोजन किया था, लेकिन उन्हें राहुल गांधी से परेशानी है।

मालूम हो कि तृणमूल कांग्रेस की ओर से 19 जनवरी को आयोजित विपक्षी दलों की ब्रिगेड सभा के चंद दिनों बाद गोगोई की यह टिप्पणी आई है। इस सभा में आमंत्रण के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शामिल नहीं हुए थे, हालांकि उन्होंने ममता को पत्र भेज कर सभा को नैतिक समर्थन दिया था। वहीं, ब्रिगेड सभा में कांग्रेस की ओर से उपस्थित वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी का संदेश पढ़ कर सुनाया था।

chat bot
आपका साथी