गोरखपुर में आज देश के पहले टूजी एथनाल प्लांट का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी आदित्‍यनाथ Gorakhpur News

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 18 सितंबर को धुरियापार चीनी मिल में एथनाल प्लांट का शिलान्यास करेंगे।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 12:10 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 03:36 PM (IST)
गोरखपुर में आज देश के पहले टूजी एथनाल प्लांट का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी आदित्‍यनाथ Gorakhpur News
गोरखपुर में आज देश के पहले टूजी एथनाल प्लांट का शिलान्यास करेंगे सीएम योगी आदित्‍यनाथ Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 सितंबर को धुरियापार चीनी मिल की 50 एकड़ जमीन पर एथनाल प्लांट का शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर समय-समय पर अधिकारी यहां निरीक्षण कर रहे हैं। देश में यह पहला टूजी यानि सेकेंड जनरेशन का एथनाल प्लांट बनेगा। इसके लिए 7000 करोड़ रुपये का बजट बनेगा फिर चीनी मिल के आसपास 18 गांवों से पांच हजार एकड़ जमीन लेकर औद्योगिक गलियारा भी बनाया जाएगा।

किसानों को मिलेगा फायदा

इस एथनाल प्लांट से क्षेत्र सहित कई मंडल के किसानों और बेरोजगारों को फायदा होगा, क्योंकि गेहूं के डंठल का भूसा, धान की भूसी, पुआल, गन्ने की पत्ती सहित अन्य चीजें किसानों से खरीदी जाएंगी। इस प्लांट में डेढ़ वर्ष के भीतर कंप्रेस बॉयो गैस का उत्पादन कर पेट्रोल पंपों को सप्लाई दी जाएगी, जिसके लिए पशुपालकों से गोबर खरीदा जाएगा।

अधिकारी कर रहे निरीक्षण

शिलान्यास कार्यक्रम को देखते हुए तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी के. विजयेंद्र पांडियन पहले ही पीडब्ल्यूडी को खजनी व धुरियापार चीनी मिल सड़क की मरम्मत का निर्देश दे चुके है। एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता व एसडीएम गोला अरुण कुमार सिंह भी हैलीपेड, मंच, शिलान्यास स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं।

भाजपाइयों ने तैयारी स्थल का लिया जायजा

रविवार को भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान भाजपा नेता नित्यानंद मिश्रा, नीरज दुबे, डिंकू मिश्रा, प्रधान संघ अध्यक्ष उरुवा गणेश शुक्ला, अमित चंद पांडेय, वेद सिंह, विकास पाठक, अमित श्रीवास्तव, मंजू सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी