छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य मंत्री टीएस देव बोले- स्थिति सामान्य, सभी समस्याओं का हुआ समाधान

स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में बदलाव की मांग करते हुए कहा था कि पार्टी आलाकमान द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा वह उसे स्वीकार करेंगे। उन्होंने अब कहा कि छत्तीसगढ़ में सब कुछ सामान्य है। सभी मस्ले सुलझा लिए गए हैं।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 01:48 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 01:48 PM (IST)
छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य मंत्री टीएस देव बोले- स्थिति सामान्य, सभी समस्याओं का हुआ समाधान
छत्तीसगढ़: स्वास्थ्य मंत्री टीएस देव बोले- स्थिति सामान्य, सभी समस्याओं का हुआ समाधान

नई दिल्ली, एएनआइ। छत्तीसगढ़ में जारी राजनीतिक खींचतान के बीच अपने दिल्ली दौरे की अटकलों पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने सोमवार को कहा कि पार्टी के भीतर सभी मुद्दों का समाधान हो गया है।

आज दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'यह पूरी तरह से एक व्यक्तिगत दौरा है। मैं अपनी बहन के जन्मदिन के लिए दिल्ली आया हूं। जैसा कि आप जानते हैं, पार्टी आलाकमान में से कोई भी यहां नहीं है।'

उन्होंने आगे कहा, 'छत्तीसगढ़ में सब कुछ सामान्य है। जो भी मुद्दे थे, उन्हें सुलझा लिया गया है।' बता दें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार के जून में ढाई साल पूरे होने के बाद, टीएस सिंह देव के समर्थकों ने रोटेशनल मुख्यमंत्री पद का मुद्दा उठाया था। हालांकि, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में ढाई साल के फार्मूले के बारे में कभी बात नहीं की, लेकिन देव के समर्थकों का दावा है कि यह वादा किया गया था।

स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में बदलाव की मांग करते हुए कहा था कि पार्टी आलाकमान द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा वह उसे स्वीकार करेंगे।

chat bot
आपका साथी