CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में लिया

Chandrashekar Azad has been detained by Hyderabad Police संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ हैदराबाद में प्रदर्शन करने पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को पुलिस ने हिरासत में लिया है

By Krishna Bihari SinghEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 07:59 PM (IST)
CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में लिया
CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में लिया

हैदराबाद, एएनआइ। हैदराबाद पुलिस ने रविवार को भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को हिरासत में ले लिया। वह NRC, CAA और NPR के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेने जा रहे थे। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, इस प्रदर्शन के लिए पुलिस से इजाजत नहीं ली गई थी। हालांकि, उनके ट्विटर हैंडलर के जरिए जानकारी साझा की गई है कि उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि चंद्रशेखर हैदराबाद के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (TISS) पहुंचे थे जहां से पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया।   

Hyderabad Police: Chandrashekar Azad has been detained ahead of his participation in a protest against CAA and NRC under Lungerhouse police station limits. The protesters didn’t have any police permission for the protest. https://t.co/LNdzJ6WQME" rel="nofollow pic.twitter.com/7IMtgFVoBG — ANI (@ANI) January 26, 2020

दरअसल, CAA कानून के खिलाफ चंद्रशेखर ने मोर्चा खोल दिया है। चंद्रशेखर ने शनिवार को ट्वीट कर कहा था, 'साथ‍ियों... काले कानून NRC, CAA और NPR के खिलाफ जनआंदोलन को मजबूत करने के लिए मैं कल पहली बार हैदराबाद आ रहा हूं। संविधान की रक्षा के लिए कल गणतंत्र दिवस के मौके पर हम सभी बहुजन समाज के लोग एकजुट होकर संविधान की प्रस्तावना पढेंगे और उसकी रक्षा की शपथ लेंगे।' 

भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद जी को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) January 26, 2020

हैदराबाद पहुंचने के बाद उनके ट्विटर हैंडलर से एक के बाद एक कई ट्वीट किए गए। दोपहर से पहले किए गए एक ट्वीट में उन्‍होंने कहा, 'मैं अभी TISS हैदराबाद में बैठा हूं, यहां कल सारी रात लड़कियों को पुलिस स्टेशन में बिठाकर रखा गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। बहनों का अपमान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।' उन्‍होंने पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे तुरंत यहां आकर जवाब दे वरना हम पुलिस स्टेशन को घेरने आ रहे हैं। 

उन्‍होंने अपने अगले ट्वीट में कहा, 'मैं अभी चार बजे क्रिस्टल गार्डन मेहदी पटनम हैदराबाद पहुंच रहा हूं लेकिन हैदराबाद पुलिस का हाल देखि‍ए उस जगह को पुलिस छावनी बना दिया है। लोगों को जबर्दस्ती कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोका जा रहा है।' उनके ट्विटर हैंडलर से आखिरी ट्वीट में कहा गया कि भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

chat bot
आपका साथी