हेलीकॉप्टर घोटाले में सीबीआइ को मिली मिशेल के हस्ताक्षर का नमूना लेने की अनुमति

आरोप पत्र में क्रिश्चियन मिशेल के अलावा वायु सेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी सहित कई अन्य आरोपित नामजद हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 09:00 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 09:00 PM (IST)
हेलीकॉप्टर घोटाले में सीबीआइ को मिली मिशेल के हस्ताक्षर का नमूना लेने की अनुमति
हेलीकॉप्टर घोटाले में सीबीआइ को मिली मिशेल के हस्ताक्षर का नमूना लेने की अनुमति

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में आरोपित ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल के हस्ताक्षर का नमूना लेने की मंजूरी सीबीआइ को मिल गई है। आरोपित पक्ष की तरफ से पटियाला हाउस की विशेष अदालत में इसका विरोध नहीं किया गया। हालांकि, आरोपित के वकील ने अदालत से कहा कि यह तय किया जाए कि हस्ताक्षर के नमूने सीधे लैब में भेजे जाएं। सीबीआइ ने अदालत में कहा था कि हस्ताक्षर के नमूने उन दस्तावेजों से मिलाए जाने हैं, जो बरामद किए गए हैं।

इसके अलावा अदालत ने आरोपित को अपने परिजन से फोन पर बात करने की मंजूरी दी है, लेकिन आदेश दिया है कि सीबीआइ की मौजूदगी में बात सिर्फ अंग्रेजी में ही करनी होगी। अदालत ने सोमवार को आरोपित को फिर से पांच दिन के रिमांड पर भेजा था।

क्रिश्चियन मिशेल को चार दिसंबर को देर रात दुबई से लाया गया था। सीबीआइ ने पिछले साल सितंबर में इस घोटाले से संबंधित आरोप पत्र दाखिल किया था। आरोप पत्र में क्रिश्चियन मिशेल के अलावा वायु सेना के पूर्व प्रमुख एस पी त्यागी सहित कई अन्य आरोपित नामजद हैं।

chat bot
आपका साथी