कृषि बिल: भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा- किसानों को भ्रमित करने की राजनीति बंद करे कांग्रेस

नड्डा ने साफ किया कि एमएसपी था है और रहेगा। फार्म सेक्टर के सभी विधेयक किसानों की दशा दिशा बदलने के लिए हैं और भाजपा सरकार यह पूरा करके दिखाएगी।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:26 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:26 PM (IST)
कृषि बिल: भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा- किसानों को भ्रमित करने की राजनीति बंद करे कांग्रेस
कृषि बिल: भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा- किसानों को भ्रमित करने की राजनीति बंद करे कांग्रेस

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। फार्म सेक्टर में सुधार के लिए पेश तीन विधेयकों का विरोध कर रही कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस समेत कुछ दल किसानों को भ्रमित करने की राजनीति कर रहे हैं। कांग्रेस के पास रिफार्म के लिए न तो कोई सोच रही है, न मंशा और न ही इच्छाशक्ति।

लोकसभा से पारित तीनों फार्म विधेयक 20 को राज्यसभा में पारित कराने की होगी कोशिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के दौरान सोनीपत में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। यह इसलिए खास है क्योंकि लोकसभा से पारित तीनों फार्म विधेयक रविवार को राज्यसभा में पारित कराने की कोशिश होगी।

नड्डा ने कहा- मोदी सरकार में किसानों की खुशहाली के लिए काम

नड्डा से साफ संकेत दे दिया है कि यहां भी कांग्रेस पर तीखे तंज होंगे और यह गिनाया जाएगा कि मोदी सरकार के काल में किस तरह किसानों की खुशहाली के लिए काम हुए हैं। किसानों के बीच एमएसपी खत्म करने की आशंका जताई जा रही है।

नड्डा ने कहा- फार्म सेक्टर के सभी विधेयक किसानों की दशा दिशा बदलने के लिए हैं

नड्डा ने साफ किया कि एमएसपी था, है और रहेगा। फार्म सेक्टर के सभी विधेयक किसानों की दशा दिशा बदलने के लिए हैं और भाजपा सरकार यह पूरा करके दिखाएगी।

chat bot
आपका साथी