After Ayodhya Verdict : भाजपा सांसद ने कहा, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहे जिलानी और ओवैसी Gorakhpur News

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी और सांसद असदुद्दीन ओवैसी देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं।

By Pradeep SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 10:58 AM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 10:44 AM (IST)
After Ayodhya Verdict  : भाजपा सांसद ने कहा, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहे जिलानी और ओवैसी Gorakhpur News
After Ayodhya Verdict : भाजपा सांसद ने कहा, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रहे जिलानी और ओवैसी Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। भाजपा सांसद जगदंबिका पाल का कहना है कि राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हिंदू-मुस्लिम सभी ने पूरे सौहार्द के साथ स्वीकार किया है। दिक्कत केवल बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक जफरयाब जिलानी और आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी को है। पाल ने कहा कि दोनों का रवैया राष्ट्रद्रोही है। दोनों सांप्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे की कोशिश कर रहे हैं। एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गोरखपुर आए सांसद पाल देवरिया बाईपास स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

हिन्‍दुओं और मुसलमानों ने दिया एकता का परिचय

उन्होंने कहा कि 500 वर्ष पुराने मामले का फैसला हो जाना हमारे देश की न्यायपालिका की ताकत का सबूत है। फैसले के एक दिन बाद ही ईद मिलादुन्नबी का पर्व मनाया गया। उसमें अल्पसंख्यक वर्ग ने जिस सौहार्द का परिचय दिया, वह उनकी एकता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच चल रहे राजनीतिक विवाद की चर्चा में सांसद पाल ने कहा कि तीन दशक पुराने रिश्ते पर विराम लगाने का नुकसान शिवसेना को ही होगा।

जनभावना के साथ खिलवाड़ कर रही है शिवसेना

शिवसेना का कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से वैचारिक मतभेद है फिर भी तीनों मिलकर सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैंं। शिवसेना को यह समझना चाहिए कि जनता ने वोट भाजपा-शिवसेना गठबंधन को दिया है। ऐसे में जनभावना के साथ खिलवाड़ करने का उन्हें कोई हक नहीं। बातचीत के दौरान बंधु उपेंद्र सिंह, अभिषेक तिवारी, नीरज शाही, अम्बरीश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी