हमेशा RSS-RSS चिल्लाने से मिलेगी और मजबूती- कर्नाटक सीएम

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि विपक्ष जितना आरएसएस-आरएसएस करेगा उससे संघ और मजबूत होगा। उन्होंने आगे कहा कि विपश्र पीएम पर हमलावर रहता है। पीएम की दाढ़ी के बारे में भी बकवास की जाती है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 11:55 AM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 11:55 AM (IST)
हमेशा RSS-RSS चिल्लाने से मिलेगी और मजबूती- कर्नाटक सीएम
हमेशा RSS-RSS चिल्लाने से मिलेगी और मजबूती- कर्नाटक सीएम

बैंगलोर, एएनआइ। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि विपक्ष जितना आरएसएस-आरएसएस करेगा, उससे संघ और मजबूत होगा। सीएम येदियुरप्पा बोले, 'वे (विपक्ष) आरएसएस-आरएसएस कहते रहते हैं, वे जितना कहेंगे उतना ही शक्तिशाली आरएसएस बनेगा। मैं आज आरएसएस की वजह से यहां हूं। पीएम भी गर्व से कहते हैं कि वह आरएसएस से हैं।'

उन्होंने आगे कहा कि विपश्र पीएम पर हमलावर रहता है। पीएम की दाढ़ी के बारे में भी बकवास की जाती है, जबकि उन्हें COVID के खिलाफ लड़ाई में दुनिया भर में सराहना मिली रही है।

कहां से शुरू हुआ मामला

विधानसभा में गुरुवार को भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के खिलाफ कांग्रेस नारेबाजी कर रही थी। इसपर येदियुरप्पा भड़क गए और कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने तल्ख लहजे में कहा, 'हां, हम आरएसएस से हैं। प्रधानमंत्री भी आरएसएस से हैं। आपको आरएसएस के खिलाफ बोलने का कोई नैतिक अधिकार है।' बता दें कि कांग्रेस विधायक विधानसभा में एक राष्ट्र, एक चुनाव विषय पर चर्चा कराने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले का विरोध करते हुए भाजपा और आरएसएस के खिलाफ जब नारेबाजी करने लगे थे, इसी दौरान मुख्यमंत्री ने उक्त बातें कहीं।

कांग्रेस विधायकों ने एक राष्ट्र, एक चुनाव को आरएसएस का एजेंडा बताया। इसे देश में 'लोकतंत्र को खत्म करने की आरएसएस की साजिश करार दिया।' इसके जवाब में मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने खदु मोर्चा संभाला। उन्‍होंने कहा कि वह एक आरएसएस सदस्य हैं और इस पर उन्‍हें गर्व है।

chat bot
आपका साथी