श्रीलंका में एयर शो में शामिल हुए वायु सेना प्रमुख, भदौरिया ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री से की मुलाकात

भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया कोलंबो में श्रीलंकाई वायु सेना की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एयर शो के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। श्रीलंका पहुंचे एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से की मुलाकात।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 12:43 AM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 12:43 AM (IST)
श्रीलंका में एयर शो में शामिल हुए वायु सेना प्रमुख, भदौरिया ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री से की मुलाकात
श्रीलंकाई वायु सेना का एयर शो का आयोजन मार्च 3 से लेकर मार्च 5 तक।

नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया बुधवार को कोलंबो में श्रीलंकाई वायु सेना (एसएलएएफ) की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एयर शो के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

श्रीलंकाई वायु सेना का एयर शो का आयोजन मार्च 3 से लेकर मार्च 5 तक

एसएलएएफ ने दो मार्च को अपनी 70वीं वर्षगांठ मनाई। इस मौके पर उसने बुधवार से शुक्रवार तक एयर शो का आयोजन किया है।

श्रीलंका पहुंचे एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री से की मुलाकात

रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि दो दिन की यात्रा पर बुधवार को श्रीलंका पहुंचे भदौरिया ने एयर शो के दौरान वहां के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से उनकी बातचीत हुई। उन्होंने श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और रक्षा मंत्री कमल गुनारत्ने से भी मुलाकात की।

कोलंबो एयर शो में भारत की तरफ से सूर्यकिरण टीम के साथ लड़ाकू विमान तेजस ने भी भाग लिया

बयान में कहा गया है कि श्रीलंका और भारतीय वायु सेना के बीच मुख्यालय स्तर पर लगातार संवाद होता है। कोलंबो के गाले फेस में आयोजित एयर शो में भारत की तरफ से सूर्यकिरण और सारंग एयरोबैटिक टीम के साथ ही हल्के लड़ाकू विमान तेजस भी भाग ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी