औवेसी ने तेल की कीमतों और कश्‍मीर में हुई टारगेट किलिंग पर केंद्र को घेरा, जानिए- क्‍या कहा

कश्‍मीर में हाल में हुई टारगेट किलिंग और देश में बढ़ती तेल की कीमतों पर असदुद्दीन औवेसी ने केंद्र पर हमला साधा है। उन्‍होंने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी चीन के‍ खिलाफ कुछ भी कहने से बचते हैं।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 12:04 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 12:04 PM (IST)
औवेसी ने तेल की कीमतों और कश्‍मीर में हुई टारगेट किलिंग पर केंद्र को घेरा, जानिए- क्‍या कहा
कश्‍मीर के हालात पर औवेसी ने जताई चिंता

हैदराबाद (एएनआई)। देश में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों और कश्‍मीर की टारगेट किलिंग पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने केंद्र पर निशाना साधा है। हैदराबाद की एक रैली को संबोधित करते हुए उन्‍होंने इस मामले में सीधे तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की है। उन्‍होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी दो मुद्दों पर कभी नहीं बोलते हैं। पहला पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों और दूसरा लद्दाख में हमारी सीमा के अंदर मौजूद चीन की सेना पर।

उन्‍होंने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर में हमारे नौ जवान शहीद हो गए और 24 अक्‍टूबर को भारत पाकिस्‍तान के साथ टी-20 मैच खेलेगा। उन्‍होंने ये भी कहा कि देश में तेल के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन पीएम साहब कहते हैं कि मित्रों चिंता मत करो। औवेसी ने कहा कि जब पाकिस्‍तान ने पुलवामा हमला किया था, तब पीएम ने कहा था कि घर में घुसकर मारेंगे। तब हमने भी कहा था कि घर में घुसकर माकूल जवाब दो, लेकिन अब चीन हमारे घर में घुसकर बैठा है और सरकार चुप है।

एआईएमआईएम प्रमुख ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जब हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश की सीमा में चीन दखल देता है तो सरकार कुछ नहीं करती है। उन्‍होंने इस दौरान पीएम पर तंज भी कसा और कहा कि पाकिस्‍तान कश्‍मीर में हालात बिगाड़ने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहा है। पाकिस्‍तान कश्‍मीर में लोगों के साथ टी-20 खेल रहा है, बिहार के गरीब मजदूरों को मारा जा रहा है और हम यहां पर पाकिस्‍तान के साथ टी-20 खेलेंगे। उन्‍होंने यहां तक कहा कि कश्‍मीर में इतना सबकुछ हो रहा है, ऐसे में हमारी खुफिया एजेंसियां क्‍या कर रही हैं। एक तरफ पाकिस्‍तान से घुसपैठ हो रही है, वहां से हथियारों की खेप भेजी जा रही है और हम उसी पाकिस्‍तान से मैच खेलने की बात कर रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान के साथ सीजफायर क्‍यों किया। अनुच्‍छेद 370 पर उन्‍होंने कहा कि जब कश्‍मीर से ये खत्‍म किया गया तब कहा गया था कि इससे काफी बदलाव आएगा, लेकिन अब वहां पर क्‍या हो रहा है। कश्‍मीर में टारगेट किलिंग हो रही है, जो मौजूदा केंद्र सरकार की नाकामी है। उन्‍होंने कहा कि केंद्र के पास आतंकवाद से निपटने की कोई नीति ही नहीं है।

chat bot
आपका साथी