असम में मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए 'महाजोट' ने चुनाव आयोग से की वीडियोग्राफी की मांग

एजीएम अध्यक्ष भुइयां ने कहा कि असम में मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव आयोग से कंडक्ट आफ इलेक्शन रूल 1961 और आयोग द्वारा समय-समय पर जारी अधिसूचनाओं के मुताबिक ऐसे सभी संभावित कदम उठाने का अनुरोध करते हैं।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 08:04 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 08:04 PM (IST)
असम में मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए 'महाजोट' ने चुनाव आयोग से की वीडियोग्राफी की मांग
भुइयां ने कहा कि असम के नौकरशाह मतगणना में गड़बड़ी कर सकते हैं।

गुवाहाटी, एजेंसी। असम में विपक्षी दल कांग्रेस के नेतृत्व वाले 'महाजोट' के एक घटक आंचलिक गण मोर्चा (एजीएम) ने रविवार को चुनाव आयोग से विधानसभा चुनाव की दो मई को होने वाली मतगणना की वीडियोग्राफी कराने की मांग की।

एजीएम अध्यक्ष भुइयां ने कहा- असम के नौकरशाह मतगणना में गड़बड़ी कर सकते हैं

चुनाव आयोग को लिखे पत्र में एजीएम के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य अजित कुमार भुइयां ने कहा कि विधानसभा चुनाव की पूरी प्रक्रिया में आयोग को राज्य की नौकरशाही पर निर्भर होना होता है और इस बात की आशंका है कि कर्मचारियों के कुछ वर्ग सत्तारूढ़ भाजपा का समर्थन और मतगणना में शरारत कर सकते हैं।

मतगणना को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव आयोग उठाए सख्त कदम

असम में मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए हम माननीय आयोग से कंडक्ट आफ इलेक्शन रूल, 1961 और आयोग द्वारा समय-समय पर जारी अधिसूचनाओं के मुताबिक ऐसे सभी संभावित कदम उठाने का अनुरोध करते हैं।

मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराना चाहिए

पारदर्शिता की दिशा में ऐसा ही एक कदम पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराना होगा। बता दें कि राज्य में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को हुए थे। ----------------------------------------------------

chat bot
आपका साथी