VIDEO: भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी और मंत्री जीतू पटवारी के बीच नोक-झोंक

भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी और राज्य मंत्री जीतू पटवारी के बीच एक बैठक के दौरान जमकर नोक-झोंक हुई।

By Sanjeev TiwariEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 10:04 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 11:01 PM (IST)
VIDEO: भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी और मंत्री जीतू पटवारी के बीच नोक-झोंक
VIDEO: भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी और मंत्री जीतू पटवारी के बीच नोक-झोंक

देवास, एएनआई। मध्य प्रदेश के देवास में जिला योजना समिति की मंगलवार को हुई बैठक में जिले के प्रभारी व प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। मंत्री सांसद के लिए यह कह बैठे कि 'इन्हें सबक सिखाएं'। सांसद भी कहां पीछे रहने वाले थे। बोले -अरे, ये मंत्री हैं देखो। बंद कमरे में हुए विवाद का वीडियो वायरल होने के बाद बाहर भी भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता जमा हो गए। बाहर सांसद को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। उधर, भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी प्रभारी मंत्री के विरद्ध नारेबाजी की।

बैठक में सांसद सोलंकी कुछ देरी से पहुंचे और अपने स्थान के बारे में पूछने लगे। बाद में वे प्रभारी मंत्री पटवारी के पास वाली कुर्सी पर बैठ गए। सांसद ने बोलना शुरू किया तो प्रभारी मंत्री ने उन्हें टोक दिया। मंत्री के समर्थन में हाटपीपल्या से कांग्रेस विधायक मनोज चौधरी भी आगे आए। उन्होंने सांसद की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि 'आप मुद्दों पर बात कीजिए।'

इस पर सांसद बोले- 'मैं मुद्दों की बात ही कर रहा हूं। प्रभारी मंत्री पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा-'आप तो तीन महीने में बैठक की औपचारिकता निभाने आ जाते हो, पूरा शहर टेंशन में है। इस पर तमतमाए प्रभारी मंत्री ने कहा, 'यह मेरा व्यक्तिगत रूप से अपमान है। आप सब लोग इन्हें सबक सिखाएं। बाद में वे बोले-चलो, हो गई बैठक जाओ सब लोग।' इस पर सांसद भी बोल उठे 'अरे, ये मंत्री है देखो, सांसद को बोल रहे हैं कि बाहर करो'।

#WATCH Madhya Pradesh: A verbal spat erupted between state Minister Jitu Patwari and BJP MP Mahendra Solanki during a district planning committee meeting in Dewas, today. pic.twitter.com/xOChKhWIDE

— ANI (@ANI) January 21, 2020

भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी से बहस पर मध्य प्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि वह बार-बार बैठक के अजेंडा को बाधित और डायवर्ट कर रहे थे। हम उन्हें कहना चाहता हूं कि दिमाग में यह रखें कि वह अब भी आम आदमी नहीं है और जनप्रतिनिधि हैं। उनके व्यवहार से यह दिखना चाहिए। सांसद ने तू-तड़ाक से बात कर मेरा अपमान किया है। पूर्व की बैठक में भी सांसद मर्यादाओं की सीमा लांघ चुके हैं। 

Jitu Patwari, Madhya Pradesh Minister: He (BJP MP) has been disrupting & diverting the meeting agendas for the past three meetings. I urge him to keep in mind that he is not a common man anymore but a representative of people. His behaviour should reflect the same. pic.twitter.com/PLjlE5cpAr

— ANI (@ANI) January 21, 2020

वहीं भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी ने मध्य प्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी के साथ बहस पर बताया कि प्रोटोकॉल का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ताओं पर द्वेश भावना से कार्रवाई की जा रही है। देवास शहर पीड़ा भोग रहा है। इसी मुद्दे पर मैं अपनी बात रखना चाह रहा था, परंतु मंत्री सत्ता के नशे में चूर हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं अगली बार सांसद नहीं बनूंगा। मैंने यह कहा कि ये मुझे सांसद चुनने वाले वोटरों का अपमान है।

Mahendra Solanki, BJP MP from Dewas: He (Jitu Patwari) even said that I will not become MP next time. I said that this is an insult to voters who elected me as their MP. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/hZz6GmgqiN

— ANI (@ANI) January 21, 2020
chat bot
आपका साथी