कृषि कानूनों के वापसी की मांग के साथ TMC ने दी अंतरराष्‍ट्रीय मंच की दुहाई

तृणमूल कांग्रेस की ओर से देश में जारी किसानों के आंदोलन के मद्देनजर कृषि कानूनों की वापसी की मांग की गई है साथ ही पार्टी नेता सुवेंदु अधिकारी के भाजपा में शामिल होने की खबरों को भी खारिज किया गया।

By Monika MinalEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 12:18 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 12:18 PM (IST)
कृषि कानूनों के वापसी की मांग के साथ TMC ने दी अंतरराष्‍ट्रीय मंच की दुहाई
कृषि कानूनों के खिलाफ है तृणमूल कांग्रेस

नई दिल्‍ली, एजेंसी। कनाडा के प्रधानमंत्री की ओर से किसानों के प्रति समर्थन का हवाला देते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत राय ने सरकार से कृषि कानूनों की वापसी की मांग की और कहा कि इसके अंतरराष्‍ट्रीय मंच पर देश को लेकर प्रतिक्रियाएं आएंगी। तृणमूल कांग्रेस ने देश में जारी किसानों के आंदोलन के मद्देनजर कृषि कानूनों की वापसी पर अपना समर्थन जताया है। पार्टी के दिग्‍गज नेता सौगत राय (TMC leader Sougata Roy) ने बुधवार को कहा, 'आंदोलन करते किसान कृषि कानूनों की वापसी चाहते हैं। मुझे लगता है कि सरकार को इसे वापस ले लेना चाहिए। इन कानूनों पर अंतरराष्‍ट्रीय प्रतिक्रियाएं भी होंगी। मैंने कल की खबर देखी जिसमें कनाडा के प्रधानमंत्री ने किसानों के प्रति समर्थन जताया है।' 

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) के असंतुष्ट विधायक सुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) के पार्टी से इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के अफवाह पर सौगत राय के बयान के बाद विराम लग गया। सौगत राय ने बताया, 'हमने सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात की। पहले के निर्णय के अनुसार वे TMC में ही रहेंगे, इसमें भाजपा में शामिल होने का कोई सवाल नहीं। सुवेंदु इस मामले में प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के जरिए अपनी इच्‍छा जाहिर कर देंगे। हमारे पास अभी भी 218 विधायक हैं और केवल एक ने पार्टी का साथ छोड़ा।'

सौगत राय ने दावा किया है कि पार्टी के अन्य नेताओं के साथ नाराज विधायक से बात कर उनकी समस्याओं को सुन लिया गया है, सांसद राय ने स्पष्ट कर दिया है कि वे भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं। सौगत राय ने बताया कि सुवेंदु के पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने की खबर अफवाह मात्र है। उल्‍लेखनीय है कि सौगत राय ने प्रशांत किशोर, सुदीप बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के साथ एक बैठक की जिसके बाद उनका यह बयान सामने आया है।

chat bot
आपका साथी