अब्दुल्ला यामीन दोबारा बन सकते हैं मालदीव के राष्ट्रपति, रविवार को है राष्ट्रपति चुनाव

चीन की मदद से यामीन की देश पर पकड़ काफी मजबूत हो गई है।

By Ravindra Pratap SingEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 05:21 PM (IST)
अब्दुल्ला यामीन दोबारा बन सकते हैं मालदीव के राष्ट्रपति, रविवार को है राष्ट्रपति चुनाव
अब्दुल्ला यामीन दोबारा बन सकते हैं मालदीव के राष्ट्रपति, रविवार को है राष्ट्रपति चुनाव

कोलंबो, एएफपी। हिंद महासागर में स्थित द्वीपीय देश मालदीव में रविवार को राष्ट्रपति चुनाव होना है। दूसरे कार्यकाल की तैयारी में जुटे राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के लिए यह चुनाव जीतना मुश्किल नहीं लग रहा क्योंकि उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी या तो जेल में हैं या देश से बाहर निर्वासित जीवन जी रहे हैं।

चीन की मदद से यामीन की देश पर पकड़ काफी मजबूत हो गई है। करीब साढ़े तीन लाख की आबादी वाले मालदीव के विपक्षी दलों ने यामीन के खिलाफ संयुक्त उम्मीदवार के रूप में इब्राहिम मुहम्मद सोलिह को उतारा है। 59 वर्षीय यामीन 2013 से सत्ता पर काबिज हैं।

सत्ता में आने के बाद उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति और मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मुहम्मद नशीद पर न्यायपालिका के काम में दखल देने और आतंकवाद के आरोप लगाए। इसमें उन्हें 13 साल की सजा हुई। इलाज के बहाने वह लंदन चले गए थे। फिलहाल वह श्रीलंका में निर्वासित जीवन जी रहे हैं।

एक अन्य विपक्षी दल प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के नेता और पूर्व राष्ट्रपति ममून अब्दुल गयूम पुलिस जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में 19 महीने की सजा काट रहे हैं। उन पर तख्तापलट की कोशिश का आरोप भी है। ऐसे में यामीन का चुनाव जीतना मुश्किल नहीं माना जा रहा।

chat bot
आपका साथी