अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की अगुआई में 15 देशों की बैठक में हुआ फैसला, चीन के वैकल्पिक सप्लाई चेन का रोडमैप होगा तैयार

जी-20 बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की अध्यक्षता में हुई 15 देशों के प्रमुखों की बैठक में बनी सहमति का सीधा मतलब यह है कि लोकतांत्रिक देशों का एक बड़ा समूह आने वाले दिनों में अपने औद्योगिक उत्पादन व कच्चे माल के लिए चीन पर निर्भरता कम करेगा।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Mon, 01 Nov 2021 10:26 PM (IST) Updated:Mon, 01 Nov 2021 10:26 PM (IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की अगुआई में 15 देशों की बैठक में हुआ फैसला, चीन के वैकल्पिक सप्लाई चेन का रोडमैप होगा तैयार
जी-20 बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की अध्यक्षता में हुई 15 देशों के प्रमुखों की बैठक

 नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। कोरोना महामारी के बाद वैकल्पिक वैश्विक सप्लाई चेन का विकल्प बनाने में जुटे अमेरिका, भारत व दूसरे समान विचारधारा वाले देशों के बीच नीतिगत स्पष्टता आने लगी है। जी-20 बैठक के दौरान रविवार को देर शाम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की अध्यक्षता में हुई 15 देशों के प्रमुखों की बैठक में बनी सहमति का सीधा मतलब यह है कि लोकतांत्रिक देशों का एक बड़ा समूह आने वाले दिनों में अपने औद्योगिक उत्पादन व कच्चे माल के लिए चीन पर निर्भरता कम करेगा। ये देश जल्द ही आटोमोबाइल से लेकर इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों तक और जूतों से लेकर फर्नीचर तक के निर्माण में एक नई व्यवस्था लागू करेंगे। यह भारत के लिए आर्थिक तौर पर बड़ी संभावनाओं वाली व्यवस्था हो सकती है। यही वजह है कि इस बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी ने आश्वस्त किया है कि भारत वैश्विक सप्लाई चेन में अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार है।

ग्लोबल सप्लाई चेन यानी वैश्विक स्तर पर तमाम तरह के औद्योगिक उत्पादों व सेवाओं के निर्माण में विभिन्न देशों की सहभागिता का सवाल कोरोना महामारी की शुरुआत से ही उठ खड़ा हुआ है। जिस तरह से पूरी दुनिया में लाकडाउन हुआ है उसकी वजह से उत्पादन व सेवाएं काफी प्रभावित हुई हैं। नए भू-राजनीतिक माहौल में भी चीन पर निर्भरता कम करने की कोशिश की जा रही है। अभी तक इस सप्लाई चेन में चीन की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है और उसके आर्थिक विकास में इसका बड़ा योगदान है। चीन पर निर्भरता की वजह से अभी पूरी दुनिया में कई तरह के उत्पादों के निर्माण में परेशानी हो रही है क्योंकि चीन से उसके लिए कच्चे माल या कल-पुर्जों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।

वैश्विक सप्लाई चेन में चीन का विकल्प बनने का मुद्दा भारत, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और जापान के बीच बने क्वाड संगठन में भी काफी अहम है। अप्रैल 2021 में भारत, आस्ट्रेलिया और जापान ने इस बारे में एक कार्यक्रम की शुरुआत भी की थी।अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपनी तरफ से सदस्य देशों को भरोसा दिलाया कि उनका देश कई कदम उठाने जा रहा है जिससे भविष्य में औद्योगिक उत्पादन या सेवाओं के लिए किसी देश पर निर्भरता न हो। साथ ही यह किसी भी तरह के प्राकृतिक या मानवनिर्मित समस्याओं से बाधित न हो। उन्होंने यह भी कहा है कि अमेरिका अपने सहयोगी देशों को सप्लाई चेन व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए और अतिरिक्त फंड मुहैया कराएगा।

भावी व्यवस्था विश्वसनीय और पारदर्शी होनी चाहिए : भारत

पीएम मोदी ने वैकल्पिक सप्लाई चेन को लेकर कहा कि भावी व्यवस्था विश्वसनीयता, पारदर्शिता और निर्धारित समय सीमा को लेकर हो। उन्होंने कहा सेमीकंडक्टर व दूसरे उत्पादों की आपूर्ति के बाधित होने से लेकर शिपिंग कंटेनर तक की कमी हो रही है। उन्होंने नई व्यवस्था में पारदर्शिता को सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि विकासशील देशों को वैकल्पिक उत्पादन सुविधा पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कि भारत फार्मास्यूटिकल्स व सूचना प्रौद्योगिकी सप्लाई चेन में विश्वसनीय भूमिका निभाने के बाद स्वच्छ तकनीक में भी ऐसी ही भूमिका निभाने को तैयार है।

chat bot
आपका साथी