वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भी भेजा गया, मिल चुका है खेल रत्न

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आइडब्ल्यूएलएफ) ने खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:24 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 08:24 PM (IST)
वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भी भेजा गया, मिल चुका है खेल रत्न
वर्ल्ड चैंपियन मीराबाई चानू का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भी भेजा गया, मिल चुका है खेल रत्न

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (आइडब्ल्यूएलएफ) ने खेल रत्न पुरस्कार प्राप्त पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा है। हालांकि ऐसा आम तौर पर नहीं होता कि कोई खेल रत्न पुरस्कार विजेता का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा हो, लेकिन आइडब्ल्यूएलएफ ने यह चौंकाने वाला फैसला लिया।

महासंघ ने चानू के साथ, रागाला वेंकट राहुल और पूनम यादव के नाम भी भेजे हैं। चानू को 2018 में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ खेल रत्न मिला था। उन्हें उसी साल पद्मश्री सम्मान भी दिया गया। अमेरिका में 2017 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली चानू ने कहा, 'मुझे पता है कि खेल रत्न सर्वोच्च पुरस्कार है लेकिन मुझे पहले अर्जुन पुरस्कार नहीं मिला और मुझे वह भी चाहिए। कई बार आपको सब चाहिए होता है। खिलाड़ियों का अर्जुन पुरस्कार से खास लगाव होता है। मैंने 2018 में भी अर्जुन पुरस्कार और खेल रत्न दोनों के लिए आवेदन भेजे थे।'

मीराबाई चानू ने साल 2017 में 48 किलोग्राम भारवर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता था। वहीं उन्होंने 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इससे पहले साल 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। उनके इन बेहद शानदार उपलब्धियों की वजह से उन्हें साल 2018 में ही खेल के सर्वोच्य सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया गया था। यानी खेल का सर्वोच्य पुरस्कार दिए जाने के बाद उनका नाम फिर से अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा जाना थोड़ा अटप

जूनियर सर्किट पर कई पदक जीत चुके राहुल ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में दो स्वर्ण और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण जीता था। दूसरी ओर पूनम ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में दो स्वर्ण और 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में पीला तमगा अपने नाम किया था। भारोत्तोलन में आखिरी बार अर्जुन पुरस्कार सतीश शिवलिंगम को 2015 में मिला था।

chat bot
आपका साथी