हिकारू नाकामुरा को हराकर विश्वनाथन आनंद ने जीता भारत ब्लिट्ज टूर्नामेंट का खिताब

यह स्टार खिलाड़ी 2013 में विश्व चैंपियनशिप में मैगनस कार्लसन से हारने के बाद पहली बार स्वदेश में किसी टूर्नामेंट खेल रहे था।

By Lakshya SharmaEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 06:04 PM (IST)
हिकारू नाकामुरा को हराकर विश्वनाथन आनंद ने जीता भारत ब्लिट्ज टूर्नामेंट का खिताब
हिकारू नाकामुरा को हराकर विश्वनाथन आनंद ने जीता भारत ब्लिट्ज टूर्नामेंट का खिताब

 नई दिल्ली, जेएनएन। दिग्गज भारतीय शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए शीर्ष पर चल रहे हिकारू नाकामुरा को हराकर पहला टाटा स्टील शतरंज भारत ब्लिट्ज टूर्नामेंट जीता। आनंद मंगलवार को पहले चरण के बाद चौथे स्थान पर थे लेकिन अंतिम दिन इस 48 वर्षीय भारतीय ने छह बाजियां जीतीं और तीन ड्रॉ खेलीं, जिससे वह विश्व में तीसरे नंबर के अमेरिकी नाकामुरा की बराबरी पर पहुंच गए।

इसके बाद विजेता तय करने के लिए दो दौर का प्लेऑफ खेला गया जो ब्लिट्ज से भी तेज होता है। आनंद ने सफेद मोहरों से जीत दर्ज की और फिर काले मोहरों से ड्रॉ खेलकर 1.5-0.5 से जीत हासिल हासिल की।कोलकाता में 1992 के बाद पहली बार खेल रहे आनंद ने कहा, 'मैं दर्शकों को यह दिखाना चाहता था कि मैं इतने समय में दुनिया के अन्य स्थानों पर क्या करता रहा और मैं यहां भी वैसा करने में सफल रहा इससे अच्छा लग रहा है।' 

यह स्टार खिलाड़ी 2013 में विश्व चैंपियनशिप में मैगनस कार्लसन से हारने के बाद पहली बार स्वदेश में किसी टूर्नामेंट खेल रहे था। आनंद ने कहा, 'हमारे पास अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन हमारे यहां दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी नियमित तौर पर नहीं आते थे। अब ऐसा भी हो गया। इसलिए मेरे लिए भारत में और विशेषकर यहां कोलकाता में खेलना काफी मायने रखता है।' भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रागनंदा ने भी आखिरी दौर में नाकामुरा को ड्रॉ पर रोककर आनंद की जीत में हाथ बंटाया।

chat bot
आपका साथी