Tokyo Olympics 2020: फाइनल में जगह नही बना सके शॉटपुटर तेजिंदरपाल, रेसलिंग और हॉकी में भी मिली हार

Tokyo Olympics 2020 Updates टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहा। भारत की मेंस हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पहलवान सोनम मलिक अपने पहले ही मुकाबले में हारकर बाहर हो गईं। शॉटपुटर तेजिंदरपाल सिंह तूर को सामाना करना पड़ा।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:32 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:58 PM (IST)
Tokyo Olympics 2020: फाइनल में जगह नही बना सके शॉटपुटर तेजिंदरपाल, रेसलिंग और हॉकी में भी मिली हार
भारतीय शॉटपुटर तेजिंदरपाल सिंह तूर। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Tokyo Olympics 2020 Updates: टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहा। भारत की मेंस हॉकी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अभी पदक की उम्मीद बरकरार है। बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हराया। वहीं पहलवान सोनम मलिक अपने पहले ही मुकाबले में हारकर बाहर हो गईं। शॉटपुटर तेजिंदरपाल सिंह तूर को सामाना करना पड़ा। बता दें कि अब तक भारत के तीन पदक सुनिश्चित हो गए हैं। वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर दिलाया। वहीं बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन भी सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक सुनिश्चित कर चुकी हैं। बैडमिंटन में पीवी सिंधू ने कांस्य पदक दिलाया है। 

शॉटपुटर तेजिंदरपाल सिंह तूर पदक की दौड़ से बाहर

भारतीय शॉटपुटर तेजिंदरपाल सिंह तूर फाइनल में जगह नहीं बना सके । उन्होंने पहले राउंड में 19.99 मीटर का थ्रो किया। दूसरे और तीसरे राउंड में थ्रो फाउल रहा। इस तरह से वे ग्रुप ए क्वालीफिकेशन राउंड में 13 वें स्थान पर रहे। 

Shot Putter Tajinder Pal Singh Toor is eliminated from the Men's Shot Put event after he finished 13th with a best effort of 19.99m in the Group A qualification round.

— Athletics Federation of India (@afiindia) August 3, 2021

सोनम मलिक हारीं

भारत को सोमवार को दूसरा झटका महिला पहलवान सोनम मलिक के रूप में लगा, जब सोनम को 62 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल वर्ग के अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। माकुहारी मेसे हॉल-ए के मैट बी पर राउंड ऑफ-8 मुकाबले में सोनम का सामना मंगोलिया की बोलोरतुया खुलेरखराउंड से हुआ, जिसे बोलोरतुया ने जीता। अंतिम समय तक स्कोर 2-2 था, लेकिन बोलोरतुया को सेकेंड पीरियड में एक साथ हासिल दो अंकों के आधार पर विजेता घोषित किया गया।

सोनम ने पहले पीरियड की समाप्त होने तक 1-0 की लीड ले रखी थी। दूसरे पीरियड में भी सोनम ने एक अकं हासिल किया और 2-0 की लीड हासिल कर ली। बोलोरतुया ने हालांकि दूसरे पीरियड में एक साथ दो अंक लेकर बाजी मार ली।

भारतीय हॉकी टीम हारी सेमीफाइनल

टोक्यो ओलिंपिक में भारत की हॉकी टीम आज अपना सेमीफाइनल मैच खेलने उतरी। भारत के सामने दिग्गज बेल्जियम की टीम थी और बेल्जियम ने भारत को बुरी तरह से हरा दिया। भारत को इस मैच में 2-5 से हार मिली। हालांकि, अभी भी भारत के पास कांस्य पदक जीतने का मौका है, लेकिन सिल्वर और गोल्ड मेडल की रेस से टीम बाहर हो गई है। 

इस बड़े मुकाबले के पहले क्वार्टर में भारत ने 2-1 की बढ़त बना ली। भारत के लिए पहले क्वार्टर में मनदीप सिंह और हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया। फिलहाल, दूसरे क्वार्टर का मैच समाप्त हुआ है और इस हाफ टाइम से पहले भारत दूसरे क्वार्टर में एक भी गोल नहीं कर पाया, जबकि बेल्जियम की टीम बराबरी करने में सफल रही। फिलहाल, 2-2 के साथ स्कोर बराबरी पर है। 

मैच के तीसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमों की तरफ से कड़ा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हुई। हालांकि, दोनों टीमों के पास पेनाल्टी कार्नर के जरिए गोल करने का मौका था, लेकिन डिफेंड की वजह से कोई टीम सफल नहीं हुई। तीसरे क्वार्टर के बाद मुकाबला 2-2 से बराबरी पर है। चौथे क्वार्टर का मैच जारी है और करीब चौथे मिनट में पेनाल्टी कार्नर के जरिए बेल्जिमय ने गोल किया और भारत पर 3-2 से बढ़त बना ली। एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने मैच का तीसरा गोल पेनाल्टी कार्नर के जरिए किया और भारत पर बेल्जियम की बढ़त को 4-2 कर दिया। आखिरी के मिनटों में एक और गोल कर बेल्जियम ने जीत के अंतर को 5-2 का कर दिया। 

जापान के टोक्यो में जारी ओलिंपिक खेलों में भारत के ज्यादातर खिलाड़ियों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। पदक जिताने वाली मीराबाई चानू और पीवी सिंधू को छोड़ दें तो व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं दिखा है, जिसने एक भी बार ये महसूस कराया हो को वो देश के लिए पदक जीत सकता है। हालांकि, चक्का फेंक खिलाड़ी कमलप्रीत कौर ने आगे तक का सफर जरूर तय किया, लेकिन उनको भी छठे स्थान पर टूर्नामेंट का समापन करना पड़ा। यहां तक कि खेल के 12वें दिन यानी मंगलवार को देश से एक भी पदक की उम्मीद नहीं है, क्योंकि कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो कि पदक वाले मैच खेलेगा या कोई भी टीम ऐसी नहीं है जो फाइनल खेलेगी। फिर भी हॉकी, कुश्ती, भाला फेंक और गोला फेंक में भारतीय खिलाड़ियों और टीमों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 

टोक्यो ओलिंपिक में आज के अन्य मुकाबले

एथलेटिक्स :

भाला फेंक (महिला वर्ग) : क्वालीफिकेशन, सुबह 5:50 बजे से

खिलाड़ी : अनु रानी

गोला फेंक (पुरुष वर्ग) : क्वालीफिकेशन, सुबह 3:45 बजे से

खिलाड़ी : तजिंदरपाल सिंह तूर

--------------

हाकी (पुरुष) : सेमीफाइनल, सुबह 7:00 बजे से, बनाम बेल्जियम

--------------------------

कुश्ती : अंतिम-16, सुबह 8:00 बजे से

खिलाड़ी : सोनम मलिक

----------------

chat bot
आपका साथी