Tokyo Olympics 2020 Day 9: सेमीफाइनल में सिंधु को मिली हार, पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में हारीं

भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक का नौवां दिन कुछ खास नहीं रहा। महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु सिंगल्स के सेमीफाइनल में हार गईं। मुक्केबाजी में अमित पंघाल अपना पहला मैच हाकर बाहर हो गए। मुक्केबाज पूजा रानी को क्वार्टर फाइनल में हार मिली।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:26 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 05:20 PM (IST)
Tokyo Olympics 2020 Day 9: सेमीफाइनल में सिंधु को मिली हार, पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में हारीं
भारतीय शटलर पीवी सिंधु। ( फोटो- एएनआइ )

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक का नौवां दिन कुछ खास नहीं रहा। महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु सिंगल्स के सेमीफाइनल में हार गईं। मुक्केबाजी में अमित पंघाल अपना पहला मैच हाकर बाहर हो गए। महिला मुक्केबाज पूजा रानी को क्वार्टर फाइनल में हार मिली। वहीं भारतीय महिला हॉकी टीम ने साउथ अफ्रीका को हराया और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार रखी है। डिक्स थो में कमलप्रीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है। तीरंदाजी में एक मात्र उम्मीद अतानु दास को हार का सामना करना पड़ा।

पीवी सिंधु को मिली हार

भारतीय शटलर पीवी सिंधु को सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से हार का सामना पड़ा है। उन्हें यिंग ने सीधे गेमों में हरा दिया। पहले गेम में सिंधु को 21-18 से हार का सामना करना पड़ा है। दूसरे गेम में 21-12 से उन्हें हार मिली। अब उन्हें कांस्य पदक के लिए मैच खेलना होगा। 

पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में हारीं

मुक्केबाज पूजा रानी को क्वार्टर फाइनल में चीन की ली कियान से 5-0 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उनका सफर समाप्त हो गया है। 

महिला हॉकी में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराया

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एक कड़े मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम पर जीत हासिल करते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी है। वंदना कटारिया ने शानदार खेल दिखाते हुए तीन गोल किए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। अब भारत के क्वार्टर फाइनल का सपना आयरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन के मैच पर निर्भर करेगा। आयरलैंड की टीम को मैच में या तो ड्रॉ खेलना होगा या फिर उसे ब्रिटेन के हाथों हार मिले तो ही टीम इंडिया आगे बढ़ेगी। 

तीसरे क्वार्टर में भारत ने अपनी बढ़त को साउथ अफ्रीका पर 3-2 कर ली। कांटे के मुकाबले में इस क्वार्टर का खेल खत्म होने से पहले विरोधी टीम की तरफ से एक बार फिर से बराबरी का गोल दागा गया। स्टोर लाइन अब 3-3 पर आ गई।

#Hockey #India vs #SouthAfrica

Q3⃣

भारत का तीसरा GOAL

🇮🇳 3-2 🇿🇦#INDvRSA #HaiTayyar #IndiaKaGame #TeamIndia #Tokyo2020 #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia pic.twitter.com/5pleJQLACX— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) July 31, 2021

दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने एक बार फिर से बढ़त हासिल की और स्कोर 2-1 कर दिया। कुछ देर बाद ही साउथ अफ्रीका की तरफ से जवाबी हमला हुआ और स्कोर 2-2 की बराबरी पर आ गया। 

#Hockey #India vs #SouthAfrica

Q 2⃣

साउथ अफ्रीका का गोल

🇮🇳 2-2 🇿🇦#INDvRSA #HaiTayyar #IndiaKaGame #TeamIndia #Tokyo2020 #StrongerTogether #HockeyInvites #WeAreTeamIndia— Doordarshan Sports #TokyoOlympics (@ddsportschannel) July 31, 2021

भारतीय महला हॉकी टीम की नजर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने पर है। मैच की शुरुआत भारतीय टीम ने शानदार की है और साउथ अफ्रीका पर 1-0 की बढ़त बनाई। पहले क्वार्टर का खेल खत्म होने से पहले अफ्रीकी टीम ने गोल करते हुए बराबरी हासिल की। 

कमलप्रीत कौर पहुंची फाइनल में 

भारत को महिला खिलाड़ी ने एक बार फिर से इस ओलिंपिक में खुशी की खबर दी है। डिक्स थो में कमलप्रीत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली है। क्वालीफायर राउंड में 64 मीटर चक्का फेंक इस भारतीय खिलाड़ी ने भारत को खुशी की खबर दी। इसी इवेंट में सीमा पुनिया भारत की अन्य प्रतियोगी हैं। 

🔥🔥

Kamalpreet Kaur throws huge 64.00

QUALIFIES for the final!#TeamIndia #Cheer4India #Olympics2020 pic.twitter.com/EljeKXUz3V— ALL INDIA RADIO आकाशवाणी (@AkashvaniAIR) July 31, 2021

मुक्केबाजी में अमित को मिली हार

भारत की उम्मीद मुक्केबाज अमित पंघाल को पहले ही दौर में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में उतरे इस भारतीय मुक्केबाज को कोलंबिया के मार्टिनेज रिवाज के खिलाफ 1-4 की बड़ी हार मिली। 

तीरंदाजी में निराशा 

भारतीय टीम को शनिवार को निराशाजनक शुरुआत मिली जब तीरंदाजी में एक मात्र उम्मीद अतानु दास को हार का सामना करना पड़ा। जापान के ताकाहारु फुरुकावा के खिलाफ अतानु को खराब शुरुआत का खामियाजा उठाना पड़ा और बाद में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी वह टोक्यो ओलिंपिक से बाहर हो गए। 

पदक के मुकाबले

--------------

तीरंदाजी (व्यक्तिगत स्पर्धा):

खिलाड़ी : अतानु दास, 1/8 एलिमिनेशन, सुबह 7:18 बजे से

फाइनल : दोपहर 1:15 बजे से

--------------

::: अन्य मुकाबले :::

----------------

एथलेटिक्स :

सीमा पूनिया : महिला डिस्कस थ्रो, क्वालीफिकेशन, सुबह 6:00 बजे से

कमलप्रीत कौर : महिला डिस्कस थ्रो, क्वालीफिकेशन, सुबह 7:25 बजे से

---------------

बैडमिंटन :

महिला सिंगल्स, सेमीफाइनल, दोपहर 3:20 बजे से

खिलाड़ी : पीवी सिंधू

-----------------

मुक्केबाजी :

पुरुष : राउंड आफ 16, सुबह 7:30 बजे से

खिलाड़ी : अमित पंघाल

महिला : क्वार्टर फाइनल, दोपहर 3:36 बजे से

खिलाड़ी : पूजा रानी

--------------

गोल्फ : पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड-3, सुबह 4:00 बजे से

खिलाड़ी : अनिर्बान लाहिड़ी

----------------

घुड़सवारी : इवेंटिंग ड्रेसेज टीम एंड इंडिविजुअल दूसरा दिन, तीसरा सत्र, सुबह 5:00 बजे से

खिलाड़ी : फवाद मिर्जा

--------------

सेलिंग :

पुरुष स्किफ 49ईआर रेस 10, 11 व 12, सुबह 8:35 बजे से

खिलाड़ी : केसी गणपति व वरुण ठक्कर 

chat bot
आपका साथी