Tokyo Olympics 2020 Day 8: मेंस हॉकी में जापान को भारत ने हराया, पीवी सिंधु सेमीफाइनल में

भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक का आठवां दिन काफी शानदार रहा है। महिला मुक्केबाज लवलाना ने पदक पक्का कर दिया है। वहीं पीवी सिंधु जापान की अकाने यामागुची को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। वह पदक से बस एक कदम पीछे हैं।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:24 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 05:49 PM (IST)
Tokyo Olympics 2020 Day 8: मेंस हॉकी में जापान को भारत ने हराया, पीवी सिंधु सेमीफाइनल में
पीवी सिंधु सेमीफाइनल में पहुंचीं। (फाइल फोटो)

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। भारत के लिए टोक्यो ओलिंपिक का आठवां दिन काफी शानदार रहा है। महिला मुक्केबाज लवलाना ने पदक पक्का कर दिया है। वहीं पीवी सिंधु, जापान की अकाने यामागुची को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। वह पदक से बस एक कदम पीछे हैं। महिला हॉकी टीम को जीत मिली और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने की उम्मीदें बरकरार हैं। भारत को तीरंदाजी में जरूर निराशा हाथ लगी है। दीपिका कुमारी क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गईं। बता दें की वेटलिफ्टर मीराबाई चानू भारत को सिल्वर दिला चुकी हैं।

हॉकी में जापान को भारत ने हराया

हॉकी पूल ए मैच में भारत की पुरुष टीम ने जापान को 5-3 से हरा दिया है। बता दें कि भारतीय टीम ने पहले ही रियो ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता अर्जेंटीना को 3-1 से हराकर टोक्यो ओलिंपिक की पुरुष हाकी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

पीवी सिंधु  सेमीफाइनल में पहुंचीं।

भारतीय शटलर पीवी सिंधु, जापान की अकाने यामागुची को क्वार्टर फाइनल में हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। पीवी सिंधु  21-13, 22-20 से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

दीपिका कुमारी को मिली हार

भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी के व्यक्तिगत स्पर्धा में पदक की उम्मीद थी लेकिन क्वार्टर फाइनल की हार ने इसे खत्म कर दिया। साउथ कोरिया की सान आन ने भारतीय स्टार को 6-0 से करारी मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस हार के साथ ही भारत का इस इवेंट में पदक जीतने का सपना टूट गया। 

(महिला हॉकी) भारत बनाम आयरलैंड 

भारत और आयरलैंड के बीच पूल ए में बेहद कांटे का मुकाबला खेला गया। भारत ने नवनीत कौर के गोल की बदौलत यह मैच 1-0 से जीता।

लवलीना ने भारत का पदक किया पक्का

भारतीय महिला मुक्केबाज लवलाना ने 64 किलो ग्राम भारवर्ग में एक पदक पक्का कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की ह्यूलियन की चेन को 4-1 से हराया। सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ ही इस महिला स्टार ने भारत का एक पदक पक्का कर दिया है। 

सिमरनजीत मुक्केबाजी में हारी

भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर को 57 किलो भारवर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की मुक्केबाज के हाथों हार मिली। 5-0 से यह मुकाबला जीतकर थाई मुक्केबाज सिसोनडी सुडापोर्न ने अगले दौर में जगह पक्की की। 

निशानेबाज मनु और राही ने किया निराश 

25 मीटर एयर पिस्टर इवेंट के क्वलीफायर के रैपिड राउंड में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और राही सर्नोबत ने निसाश किया। राही जहां 32 स्थान पर रही तो वहीं मनु ने 15वां स्थान हासिल किया। शुक्रवार को इन दोनों ही खिलाड़ी से उम्मीद थी लेकिन फाइनल में जगह बनाने से नाकाम रही। मनु ने प्रीसीजन में 292 अंक हासिल किए थे जबकि रैपिड में 290 अंक हासिल कर पाई। 

तीरंदाजी में शानदार शुरुआत 

दिन की शुरुआत दुनिया की नंबर एक तीरंदाज दीपिका कुमारी ने शानदार जीत के साथ की है। दीपिका ने व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।  ROC की कसेनिया पेरोवा को हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई जहां उनका मुकाबला कोरिया की आन सान से सुबह 11.30 बजे पर होगा।

पदक के मुकाबले-

निशानेबाजी :

महिला 25 मीटर पिस्टल क्वालीफिकेशन रैपिड, सुबह 5:30 बजे से, फाइनल : सुबह 10:30 बजे से

खिलाड़ी : राही सरनोबत और मनु भाकर

----------------

तीरंदाजी (व्यक्तिगत स्पर्धा):

खिलाड़ी : दीपिका कुमारी, प्री-क्वार्टर फाइनल, सुबह 6:00 बजे से

--------------

एथलेटिक्स :

अविनाश साबले, पुरुष 3000 मीटर स्टीपलचेज, राउंड-1 हीट-2, सुबह 6:17 बजे से

एमपी जाबीर, पुरुष 400 मीटर हर्डल्स, राउंड-1 हीट-5, सुबह 8:27 बजे से

दुती चंद, महिला 100 मीटर, राउंड-1 हीट, सुबह 8:45 बजे से

मिक्स्ड चार गुणा 400 मीटर रिले रेस, राउंड-1 हीट 2, शाम 4:42 बजे से

---------------

बैडमिंटन :

महिला सिंगल्स, क्वार्टर फाइनल, दोपहर 1:15 बजे से

खिलाड़ी : पीवी सिंधू

-----------------

मुक्केबाजी :

महिला, अंतिम-16, सुबह 8:18 बजे से

खिलाड़ी : सिमरनजीत कौर

महिला, अंतिम-16, दोपहर 8:48 बजे से

खिलाड़ी : लवलीना बोरगोहेन

--------------

घुड़सवारी : इवेंटिंग ड्रेसेज पहला दिन दूसरा सत्र, दोपहर 2:00 बजे से

खिलाड़ी : फवाद मिर्जा

--------------

गोल्फ : पुरुष व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले राउंड-2, सुबह 4:00 बजे से

खिलाड़ी : अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने

----------------

हाकी :

महिला टीम, पूल-ए, सुबह 8:15 बजे से, बनाम आयरलैंड

पुरुष टीम, पूल-ए, दोपहर 3:00 बजे से, बनाम जापान

---------------

सेलिंग :

पुरुष स्किफ 49ईआर रेस 7, 8 व 9, सुबह 8:35 बजे से

खिलाड़ी : केसी गणपति व वरुण ठक्कर

पुरुष लेसर रेस 9 व 10, सुबह 11:05 बजे से

खिलाड़ी : विष्णु सरवनन

महिला लेसर रेडियल रेस 9 व 10, सुबह 8:35 बजे से

खिलाड़ी : नेत्रा कुमानन 

chat bot
आपका साथी