Tokyo Olympics 2020 में पांचवें दिन ऐसा है भारत का शेड्यूल

Tokyo Olympics 2020 में भारत को पांचवें दिन कई प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेना है। हालांकि निशानेबाजी पर सभी की नजरें होंगी क्योंकि मिक्स्ड टीम कल पदक जीत सकती है। हालांकि इसके लिए पहले मिक्स्ड टीम को क्वालीफाई करना होगा।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:11 PM (IST)
Tokyo Olympics 2020 में पांचवें दिन ऐसा है भारत का शेड्यूल
Tokyo Olympics 2020 के पांचवें दिन भारत का शेड्यूल

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Tokyo Olympics 2020: जापान के टोक्यो में जारी ओलंपिक खेलों में चार दिन का खेल समाप्त हो गया है। पांचवें दिन का खेल मंगलवार की सुबह अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं के साथ शुरू होगा। मेगा इवेंट के पांचवें दिन भारतीय खिलाड़ियों को भी मैदान पर उतरना है। अलग-अलग खेलों में अलग-अलग खिलाड़ी और टीमें भाग लेंगी। कुछ इवेंट में पदक के मुकाबले भी हो सकते हैं, जबकि कुछ इवेंट सिर्फ लीग फेज की तरह होंगे, जैसे कि हॉकी टीम अपना तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी।

ऐसे में अगर आपको भी भारत के पांचवें दिन के शेड्यूल के बारे में जानना है तो फिर आप नीचे देख सकते हैं कि भारत का शेड्यूल किस तरीके का है और कौन सा खिलाड़ी कब मैदान मारने उतरेगा और कौन सी टीम कब किसके खिलाफ मुकाबला खेलने उतरेगी। निशानेबाजी से लेकर टेबल टेनिस और बैडमिंटन से लेकर हॉकी तक के मुकाबले मंगलवार को खेले जाएंगे। 

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अब तक सिर्फ एक ही पदक जीता है। मीराबाई चानू ने देश को सिल्वर मेडल दिलाया है। 

टोक्यो ओलंपिक 2020 के पांचवें दिन भारत के लिए पदक के मुकाबले

निशानेबाजी :

- 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम, क्वालीफिकेशन, सुबह 5:30 बजे, फाइनल : सुबह 8:07 बजे

- खिलाड़ी : मनु भाकर और सौरभ चौधरी, यशस्विनी सिंह देसवाल और अभिषेक वर्मा

- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन स्टेज-1, सुबह 9:45 बजे, फाइनल : दोपहर 12:22 बजे

- खिलाड़ी : इलावनिल वलारिवान और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मौदगिल और दीपक कुमार

-----------------

- अन्य -

टेबल टेनिस : पुरुष सिंगल्स, तीसरा दौर, सुबह 8:30 बजे

खिलाड़ी : अचंता शरत कमल

-----------------

नौकायन :

-पुरुष, फुजीसावा, सुबह 8:45 बजे

- खिलाड़ी : विष्णु सरवनन

- इनोशिमा, दोपहर 14:50 बजे

- खिलाड़ी : गणपति केलापंडा चेंगप्पा, वरुण ठक्कर

---------------

बैडमिंटन: पुरुष डबल्स-सुबह 8:30 बजे

-खिलाड़ी : सात्विकसाईराज रेंकीरेड़ी/चिराग शेट्टी

---------------

मुक्केबाजी : महिला, अंतिम-16, सुबह 10:57 बजे

खिलाड़ी : लवलीना बोरगेहन

--------------

हाकी : पुरुष टीम, पूल-ए, सुबह 6:30 बजे

---------------

chat bot
आपका साथी